Pal Pal India

पानीपत नौल्था स्थित सन्नी एक्सपोर्ट में छत से गिरकर सुपरवाइजर की मौत

 
  पानीपत नौल्था स्थित सन्नी एक्सपोर्ट में छत से गिरकर सुपरवाइजर की मौत
पानीपत, 11 अप्रैल  पानीपत के गांव नौल्था स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री के सुपरवाइजर की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखप्रीत दत्ता के रूप में हुई है। वह पिछले एक साल से इस फैक्ट्री में कार्यरत था। पुलिस ने सुपरवाइजर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
थाना इसराना में दी शिकायत में आठ मरला पानीपत निवासी मृतक के पिता दिनेश कुमार दत्ता ने बताया कि उसका बेटा सुखप्रीत दत्ता पानीपत के नौल्था में स्थित दलबीर जागलान की सन्नी एक्सपोर्ट में एक साल से सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार सुबह सुखप्रीत दत्ता फैक्ट्री पहुंचा। कुछ कार्य करने के लिए वह फैक्ट्री की छत पर चला गया। अचानक सुखप्रीत दत्ता का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर पड़ा।
इसके बाद उसे तुरंत इसराना स्थित एनसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि असली वजह का पता नहीं चल रहा है कि वह एक सुपरवाइजर होते हुए छत पर क्यों चढ़ा, जबकि सुपरवाइजर की ड्यूटी फैक्ट्री के अंदर होती है। दिनेश कुमार दत्ता ने बताया मैं आंखों से देख नहीं पाता हूं और मेरा एक ही लड़का था। लड़के के अलावा उसकी छोटी एक बेटी है। उन्होंने बताया कि मृतक सुखप्रीत दत्ता परिवार में इकलौता बेटा था और परिवार का सहारा था। थाना इसराना के एसएचओ ने बताया कि दिनेश कुमार दत्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।