Pal Pal India

चार एएसआई को सब इंस्पेक्टर पदोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने स्टार लगाकर बधाई दी ।

  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्टार लगने के साथ ही कंधों पर जिम्मेदारी भी बढ जाती है । 
 
 चार एएसआई को सब इंस्पेक्टर पदोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने स्टार लगाकर  बधाई दी ।
  सिरसा 11 अगस्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला पुलिस के चार  एएसआई को सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधों पर स्टार लगा कर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पदोन्नति पाने वालों में एएसआई रघुवीर सिंह, बलबीर सिंह, प्रमोद कुमार तथा राजेश कुमार  के नाम शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कंधों पर स्टार लगने से अब जिम्मेवारी भी बढ़ गई है, इसलिए और अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है इसलिए सेवा सुरक्षा और सहयोग को अपना परम दायित्व मानते हुए सराहनीय कार्य कर समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए कार्य करें। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की जहां भी ड्यूटी लगे वहां के लोगों से मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित कर उनका सहयोग लें तथा अपनी एक बेहतरीन उपस्थिति दर्ज करवाएं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि पदोन्नति के बाद जहां भी आपकी ड्यूटी लगे वंहा पर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर विभाग की बेहतर छवि के लिए कार्य करें। इस अवसर पर पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों ने अपनी खुशी जाहिर कर कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण किया व बधाई स्वीकार की।