पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने किया मतगणना केंद्र का औचक निरीक्षण
Mar 11, 2025, 20:29 IST

नारनाैल, 11 मार्च जिले के कनीना तथा अटेली नगर पालिका चुनावों की मतगणना के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए हैं। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने मंगलवार को मतगणना केंद्र का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीदवारों व आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे परिणाम घोषित होने तक धैर्य बनाए रखें और शांतिपूर्ण मतगणना प्रक्रिया में प्रशासन का सहयोग करें।
कनीना एसडीएम व आरओ डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि कनीना नगर पालिका चुनाव की मतगणना के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना में काउंटिंग सेंटर बनाया है। वहीं अटेली के आरओ एवं नारनौल के एसडीएम रमित यादव ने बताया कि अटेली नगर पालिका चुनाव की मतगणना नगर पालिका के नीरपुर अटेली स्थित नए कार्यालय में होगी। काउंटिंग स्टाफ में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, उनकी मंगलवार को रिहर्सल करवाई गई।
प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि दो मार्च को नगर पालिका के चुनाव हुए थे। 12 मार्च को मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना स्टाफ को सुबह छह बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचना होगा। इस मौके पर डीएसपी दिनेश कुमार, एआरओ दलबीर सिंह दुग्गल, उमेद जाखड़, पूनम कानूनगो, हिमेश कुमार मास्टर ट्रेनर आदि अधिकारी मौजूद रहे।
कनीना एसडीएम व आरओ डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि कनीना नगर पालिका चुनाव की मतगणना के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना में काउंटिंग सेंटर बनाया है। वहीं अटेली के आरओ एवं नारनौल के एसडीएम रमित यादव ने बताया कि अटेली नगर पालिका चुनाव की मतगणना नगर पालिका के नीरपुर अटेली स्थित नए कार्यालय में होगी। काउंटिंग स्टाफ में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, उनकी मंगलवार को रिहर्सल करवाई गई।
प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि दो मार्च को नगर पालिका के चुनाव हुए थे। 12 मार्च को मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना स्टाफ को सुबह छह बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचना होगा। इस मौके पर डीएसपी दिनेश कुमार, एआरओ दलबीर सिंह दुग्गल, उमेद जाखड़, पूनम कानूनगो, हिमेश कुमार मास्टर ट्रेनर आदि अधिकारी मौजूद रहे।