Pal Pal India

सुपर 100 कार्यक्रम को बढ़ाकर किया सुपर 600: शिक्षा मंत्री

 
सुपर 100 कार्यक्रम को बढ़ाकर किया सुपर 600: शिक्षा मंत्री
यमुनानगर, 11 फरवरी। हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव संखेड़ा, चाहडो, सलेमपुर बांगर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भारत देश व हरियाणा प्रदेश को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निर्णय लिया है कि हमारे प्रदेश का हर बच्चा गुणात्मक शिक्षा ग्रहण करे। भाजपा सरकार का हर संभव प्रयास है कि यहां के बच्चे न केवल प्रदेश का बल्कि देश का नाम रोशन करें। इसीलिए उनके कौशल विकास पर बल दिया जा रहा है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बढते कदम के तहत नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2025 तक पूर्ण रूप से लागू करने का संकल्प लिया गया है। 
शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क 7 लाख से ज्यादा टेबलेट वितरित कर देश व विदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इसी प्रकार सुपर-100 कार्यक्रम को बढ़ाकर सुपर-600 कर दिया गया है ताकि और गरीब बच्चों को आगे बढऩे का मौका मिल सके। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों के योग्य मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवारकर उन्हें आगे बढऩे का अवसर प्रदान किया जाता है ताकि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले मेधावी बच्चों का आत्मविश्वास बढाया जा सके।  
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, मैहमा सिंह, विकास संखेड़ा, रमेश चाहडो, कुलदीप राणा,जयचंद आदि साथ रहे।