Pal Pal India

बस समस्या को लेकर विद्यार्थियों ने जीएम को सौंपा ज्ञापन


कुस्सर-मैहनाखेड़ा गांव के विद्यार्थियों ने समस्या को लेकर जताया रोष 
 
 बस समस्या को लेकर विद्यार्थियों ने जीएम को सौंपा ज्ञापन
सिरसा11 सितंबर  गांव कुस्सर व मैहनाखेड़ा के विद्यार्थियों ने बस समस्या को लेकर रोष जताते हुए रोडवेज महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने आए राज, नवीन, सीताराम, नेहा, अंजली, रेनु, कविता, रजनी, आशा रानी, सुखविंद्र, धीरज, राहुल, मुकेश, सेम, मनीष कुमार, बलजीत, कृष्ण कुमार, अंकित ने बताया कि गांव कुस्सर व मैहनाखेड़ा में सुबह बस सिरसा आने के लिए 7.25 बजे गांव मत्त्तुवाला से होकर आती है तथा उसके बाद  8 सवा 8 बजे गांव ढुढिय़ांवाली से होकर आती है। इन दोनों बसों में भीड़ बहुत अधिक होती है, जिस कारण विद्यार्थियों को लटककर बस में सफर करना पड़ता है। समय पर बस नहीं आने के कारण विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज में पहुंचने में देरी होती है। सुबह की बस सेवा के बाद गांव में कोई बस नहीं आती है। जबकि सिरसा आने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी बढ़ी है। विद्यार्थियों ने जीएम से गुहार लगाई कि गांव कुस्सर व मैहनाखेड़ा से सिरसा आने के लिए एक नई बस सेवा सुबह 7.30 बजे से 8 बजे के बीच में लगाई जाए अथवा 8 सवा 8 बजे वाली बस गांव कुस्सर से चलाई, ताकि विद्यार्थी अपने समय पर स्कूल, कॉलेज पहुंच सकें और अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से कर सकें, अन्यथा किसी भी तरह की कोई अनहोनी किसी विद्यार्थी के साथ होती है तो उसके लिए विभाग जिम्मेवार होगा।