Pal Pal India

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारिता एवं जनसंचार की छात्राओं ने किया पल पल का दौरा

 छात्राओं ने बारीकी से जानी सोशल मीडिया की जानकारी, खबरों का संपादन भी सीखा
 
 राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारिता एवं जनसंचार की छात्राओं ने किया पल पल का दौरा
 सिरसा, 16 नवंबर। शाह सतनाम जी गल्र्स कालेज सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की 35 छात्राओं के एक दल ने दैनिक समाचार पत्र पल  कार्यालय का दौरा किया। जहां पर उन्होंने खबरों के  संपादन,  डिजाइनिंग, प्रिटिंग और सोशल मीडिया के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके साथ ही एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्राओं को बताया गया कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस   पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और समाज में मीडिया के योगदान को पहचानने का अवसर है। यह दिन अधिकारों, कर्तव्यों और उसके महत्व को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

    शाह सतनाम जी गल्र्स कालेज सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की 35 छात्राओं का एक दल  शनिवार को प्रो. रेणु डारा और सुमन रियाज के नेतृत्व में हिसार रोड फ्रैंडस कालोनी स्थित दैनिक समाचार पत्र पल पल कार्याल में पहुंचा। जहां पर पल पल और स्वयं सेवी संस्था दिशा की ओर से उनका स्वागत किया गया।  दिशा स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिशा स्कूल की प्रिसिंपल नीरज चुघ भी मौजूद थी। पल पल समाचार पत्र के प्रधान संपादक सुरेंंद्र भाटिया ने कहा कि नेशनल प्रेस डे पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और समाज में मीडिया के योगदान को पहचानने का अवसर है। हर साल 16 नवंबर को नेशनल प्रेस डे मनाया जाता है। यह भारतीय प्रेस की स्वतंत्रता और जिम्मेदारी का प्रतीक है। साल 1966 में आज ही के दिन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन हुआ था।  नेशनल प्रेस डे पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और समाज में मीडिया के योगदान को पहचानने का अवसर है। यह दिन अधिकारों, कर्तव्यों और उसके महत्व को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।
    उन्होंने कहा कि नेशनल प्रेस डे का महत्व मीडिया की स्वतंत्रता और उसके कर्तव्यों की याद दिलाता है। यह दिन मीडिया के क्षेत्र में सत्यनिष्ठा, जिम्मेदारी और निष्पक्षता की जरूरत को समझता है। साथ ही यह समाज में जागरुकता फैलाने के साथ एक मजबूत स्तंभ के रूप में भी काम करता है। इस मौके पर सुरेंद्र भाटिया ने छात्राओं के खबरों के चयन, लेखन, संपादन, डिजाइनिंग और प्रिटिंग के  बारे में जानकारी दी। छात्राओं द्वारा पत्रकारिता  के जुड़े सवालों का जवाब देते हुए सुरेंद्र भाटिया ने भविष्य की पत्रकारिता के बारे में भी अवगत करवाया। इसके बाद में छात्राओं ने स्टूडियों का भी अवलोकन किया। वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा ने भी छात्राओं को खबरों के चयन और  संपादन के बारे में जानकारी दी। छात्राओं को पत्रकारिता से जुड़ी जानकारी देने के लिए प्रो. रेणु डारा और सुमन रियाज ने सुरेंद्र भाटिया और पल पल स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया। 
फोटो प्रेस डे एक से चार तक