Pal Pal India

पुरानी रंजिश में स्कूल से घर लौट रहे छात्र पर हमला,अस्पताल में भर्ती

 
  पुरानी रंजिश में स्कूल से घर लौट रहे छात्र पर हमला,अस्पताल में भर्ती
हिसार, 20 अप्रैल  कस्बा हांसी में पुरानी रंजिश के चलते स्कूल से घर लौट रहे 12वीं कक्षा के दो छात्रों पर पड़ोस में रहने वाले युवकों ने जानलेवा हमला करके घायल कर दिया। घायल छात्रों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन राजकीय महाविद्यालय रोड स्थित हनुमान कालोनी निवासी हिसार चुंगी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा में पढ़ने छात्र राहुल ने शनिवार को बताया कि वह स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात अपने दोस्त दीपक के साथ घर जा रहा था। जैसे ही वे गली के मोड़ पर पहुंचे तो वहां पहले से 4-5 युवक खड़े हुए थे।
उन्होंने उसके पीछे से उसके सिर पर गंडासी से हमला कर दिया तथा दूसरे लड़कों ने लाठी डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया। जब उसके दोस्त दीपक ने उसे बचाने का प्रयास किया तो हमलावर युवकों ने उस पर भी लाठी डंडों से हमला कर दिया। राहुल ने बताया कि उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर उसकी मम्मी व आसपास के लोगों को आता देख हमलावर युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
नागरिक अस्पताल में भर्ती राहुल की मम्मी संतोष ने बताया कि दो साल पहले उसके छोटे बेटे ने पड़ोस में रहने आरोपी युवक की टाई खींच दी थी जिससे उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया था लेकिन उस झगड़े का पंचायती तौर पर उसी समय समझौता भी हो गया था। शुक्रवार शाम को जब राहुल गली से गुजर रहा था तो आरोपी युवक ने उसे धमकाकर कहा कि वह उसके सामने से नजरें नीची करके निकला करें मेरी तरफ सीधी नजरों से देखा तो अंजाम बुरा होगा।
राहुल की मम्मी ने बताया कि उसके बेटे ने घर आकर बताया तो मैं उसकी मम्मी को उलहाना देने गई तो उसने मुझे भी धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने मेरी तरफ सीधी नजरों से देखा तो मेरे हाथ पांव ही चलेंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को उसने अपने 4-5 दोस्तों के साथ मिलकर स्कूल से घर लौट रहे उसके बेटे राहुल पर हमला कर घायल कर दिया। हमले में उसके बेटे के सिर में कई टांके आए हैं वहीं उसके एक हाथ में फैक्चर हो गया है तथा टांगों व शरीर के अन्य हिस्सों में गुम चोटें आई है। उसके दोस्त दीपक के हाथ पैरों पर गुम चोंटे आई है और दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।