Pal Pal India

एसएचओ की गाड़ी ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, छात्र की मौत

 
  एसएचओ की गाड़ी ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, छात्र की मौत
फतेहाबाद, 25 सितंबर  शहर के हिसार रोड पर एक क्रेटा गाड़ी ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाईक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं बुधवार को इस बारे गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि यह गाड़ी थाना सदर फतेहाबाद के एसएचओ कुलदीप सिंह की निजी गाड़ी है और उसे उनका ड्राईवर चला रहा था। बुधवार काे पुलिस को दी शिकायत में गांव मताना निवासी मोहित कुमार ने कहा है कि उसका भाई कपिल पढ़ाई के लिए फतेहाबाद में कोचिंग क्लास लगाता था। गत दिवस दोपहर को वह गांव मताना से मोटरसाइकिल पर सवार होकर फतेहाबाद आ रहा था। रास्ते में सैक्टर 8 हुडा मोड़ पर एक क्रेटा गाड़ी के चालक ने गाड़ी को लापरवाही व तेजगति से चलाया और उसके भाई कपिल के मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर दे मारी। इस हादसे में सडक़ पर गिरकर कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में लोगों ने उसे उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान कपिल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।