Pal Pal India

शहर में घूम रहे अवारा कुत्तों ने करीब तीन दर्जन लोगों को काट खाया, कई लोग एम्स में रैफर

 
 शहर में घूम रहे अवारा कुत्तों ने करीब तीन दर्जन लोगों को काट खाया, कई लोग एम्स में रैफर 
डबवाली  24 मार्च शहर के वासियों पर  भारी गुजरा। हिंसक बंदरों के आतंक के बाद आज सुबह शहर में घूम रहे कुछ अवारा कुत्तों ने करीब तीन दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाते हुए काट लिया। इन कुत्तों ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ-साथ बड़े व्यक्तियों को भी नहीं छोड़ा। जिन्हें गंभीर अवस्था में लहू-लुहान अवस्था में सिविल अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया। जहां तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एम्स अस्पताल बठिंडा रैफर कर दिया, जबकि थोड़े जख्मी बच्चों व लोगों को एंटी रैबिज डोज का इंजेक्शन लगाकर डिस्जार्च कर दिया। इन कुत्तों ने शहर के वार्ड नंबर एक में स्थित सब्जी मंडी एरिया में सब्जी मंडी ऐसोसिएशन के प्रधान अशोक गुप्ता सहित कई अन्य को काट लिया। मिली जानकारी के अनुसार काला सिंह पुत्र पीला सिंह, डबलुु कुमार पुत्र संतोष, जगसीर पुत्र करनैल, राज कुमार पुत्र राजा राम, सरस्वती पत्नी किशोरी लाल, राकेश कुमार पुत्र राम किशन, ज्योति राम पुत्र हरि राम, लक्ष्मी पत्नी सोनू, शुभम पुत्र सन्नी, नायरा पुुत्री जगदीश, मुस्कान पुत्री सुमेर अली, मधु पुत्र सोम नाथ, अमित कामरा पुत्र मोहन लाल, लवली मेहता पुत्र प्रेम प्रकाश, प्रविंद्र सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, पारस पुत्र अमित सोनी, पवन सिंगला पुत्र राजेश, हरबंस सिंह पुत्र करनैल सिंह, मधु पुत्री अब्बू, सुखपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह, रिन्की रानी पत्नी तिलक, अन्शु पुत्र राज कुमार, गीता पत्नी रामेश्वर के अलावा बीती सायं शुक्रवार को भी सात लोगों को काट खाया था। उधर, वार्ड नंबर 14 के इंप्रूवमेंट पार्क क्षेत्र तथा वार्ड नंबर 15-16 में भी कई बच्चों व बड़ों को काट खाया। वार्ड नंबर 16 के पार्षद सुमित अनेजा ने तुरंत नगर परिषद कर्मियों को बुलाकर अवारा कुत्तों को पकडऩे का अभियान शुरु करवाया ताकि अन्य वार्डवासी इन कुत्तों का शिकार न हों।
बॉक्स :::::
शहर में अवारा कुत्तों ने करीब 25-30 लोगों को काट लिया। जिन्हें सिविल अस्पताल में लाया गया। सभी को एंटी रैबिज डोज के इंजेक्शन लगा दिए गए हैं। इसके अलावा गंभीर लोगों को बठिंडा रैफर किया गया है, क्योंकि जो सिरम चाहिए वह यहां उपलब्ध नहीं है। मेरी सभी शहरवासियों से सलाह है कि वह बच्चों को अकेले घर से न भेजे तथा अपनी गली और आस-पास के क्षेत्र में घूम रहे अवारा कुतों का ध्यान रखें। यदि किसी को कुत्ता काट ले तो उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाएं।
डॉ. सीता राम, सिविल अस्पताल डबवाली।
-----
बॉक्स :::::
नगर परिषद द्वारा सूचना मिलने पर अवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए एक टीम भेज दी गई थी। रेलवे स्टेशन और सब्जी मंडी के समीप लोगों ने अपने बचाव के लिए एक अवारा कुत्ते को मार दिया था। जिसे वहीं पर खड्डा खोदकर दबा दिया गया। इससे पहले वार्ड नंबर 12 में यह समस्या हुई थी। मंगलवार को मीटिंग बुलाकर समस्या के समाधान के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।
अमनदीप बांसल उप-प्रधान नगर परिषद डबवाली।