Pal Pal India

अग्निपथ योजना से सबसे बड़ा नुकसान दक्षिणी हरियाणा को हुआ: दीपेंद्र हुड्डा

 
 अग्निपथ योजना से सबसे बड़ा नुकसान दक्षिणी हरियाणा को हुआ: दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक, 23 मार्च  सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में डहीना में आयोजित जन-आक्रोश रैली को संबोधित किया। उन्होंने शहीदी दिवस पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये देशभक्त इलाका है लेकिन अग्निपथ योजना से सबसे बड़ा नुकसान फौजियों की खान वाले दक्षिणी हरियाणा को हुआ है। देश की सेना में हर 10वां सैनिक हरियाणवी है। हरियाणा ऐसा प्रदेश है जहां फौज में भर्ती होना गौरव की बात मानी जाती है। यहां के गाँव-गाँव से पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने की परम्परा रही है। यहां हर घर में फौजी हैं, यहां के हर गांव में किसी न किसी ने अपनी शहादत दी है। लेकिन अग्निपथ योजना के बाद हरियाणावासियों के लिये फौज के द्वार बंद हो गये हैं। बीजेपी सरकार ने अग्निवीर जैसी योजना लाकर फौज को कमजोर और युवाओं के सपनों को बर्बाद कर दिया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग पूरी तरह से जायज है और वे इसका पूर्ण समर्थन करते हैं। ‘अहीर रेजीमेंट’ के गठन करने की मांग को उन्होंने लगातार संसद में प्रमुखता से उठाई लेकिन सरकार ने अहीर रेजिमेंट देना तो दूर, अग्निपथ योजना लागू कर दी। उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए वो आगे भी पुरजोर प्रयास करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी को आगामी होली के त्योहार की बधाई व शुभकामनाएं दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीते साढ़े 9 साल में रेवाड़ी समेत पूरा प्रदेश विकास की पटरी से उतर गया। जबकि, कांग्रेस सरकार के समय उन्होंने रेवाड़ी में चौतरफा विकास कराया था। ये चुनाव हरियाणा में आने वाली सरकार का भी चुनाव है क्योंकि जिस दिन यहां का नतीजा आयेगा वो सिर्फ दिल्ली में सांसद बनाने का नहीं, बल्कि हरियाणा में सरकार बदलने वाला नतीजा साबित होगा। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा को जैसे ही इस बात का अंदेशा हुआ कि हरियाणा में बदलाव होने जा रहा है तो उसने चेहरे बदल दिये। लेकिन चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा अब लोग पूरी सरकार ही बदल देंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक राव दान सिंह, पूर्व विधायक राव यादवेंद्र, पूर्व मंत्री राव नरेंदर, पूर्व मंत्री एम.एल. रंगा, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व विधायक रामबीर, पूर्व विधायक राधेश्याम, महाराज लालचंद दास, वेद प्रकाश विद्रोही, सोनू हुड्डा, अविनाश यादव, शकुंतला भगवडिया, सुधीर चौधरी, मनोज कोसली, डॉ. अनिल, अनिल पालावास, डॉ. महेश, वीरेंद्र महलावत, नीलम भगवडिया, दीवान सिंह चौहान, संजय भोला, कुलजीत यादव, सुनीता वर्मा, ओमप्रकाश डाबला, जवान सिंह, रेखा दहिया, राधेश्याम गोमला समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।