Pal Pal India

सोनीपत: विदेश से व्हाट्सएप काल कर ठेकेदार से एक करोड़ की फिरोती मांगी

 
सोनीपत: विदेश से व्हाट्सएप काल कर ठेकेदार से एक करोड़ की फिरोती मांगी

सोनीपत, 15 फरवरी। गोहाना में जल विभाग के ठेकेदार को व्हाट्सएप काल के द्वारा विदेश से जान से मारने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की घटना में डीसीपी गोहाना मयंक गुप्ता ने शिकायतकर्ता को सुरक्षा प्रदान कर एसीपी गोहाना मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया।

गोहाना निवासी जल विभाग में ठेकेदारी करने वाले सुमित कुमार ने थाना शहर गोहाना में 14 फरवरी को शिकायत दी कि उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप काल आया जो नंबर देखने से विदेशी प्रतीत हो रहा था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह गोल्डी ब्रांड का आदमी बोल रहा हूं और एक करोड़ रुपए भिजवा दो फिर व्हाट्सएप मैसज भेज लिखा कि नहीं तो इतनी गोली मारेंगे कि तेरे को समझ नहीं आएगी।

जिस शिकायत पर थाना शहर गोहाना की पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत ममाला दर्ज कर शिकायतकर्ता को सुरक्षा प्रदान की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी गोहाना मयंक गुप्ता ने एसीपी गोहाना मुकेश कुमार के नेतृत्व में साइबर सेल व सीआईए गोहाना को साथ मिलाकर पांच सदस्यीय टीम गठित कर एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया है। मोबाइल नंबर की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।