Pal Pal India

केजरीवाल पर बोले तंवर-कुछ पहले से अंदर, कुछ जा रहे हैं और चले जाएंगे

 शहीदी दिवस पर भाजपा प्रत्याशी ने शहीदों को किया नमन
 
  केजरीवाल पर बोले तंवर-कुछ पहले से अंदर, कुछ जा रहे हैं और चले जाएंगे
फतेहाबाद, 23 मार्च । सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि देश की न्यायपालिका पर सबको विश्वास होना चाहिए। केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि आज शहीदों का शहीदी दिवस है और दुख की बात है कि कुछ लोग शहीदों का फोटो लगाकर बड़े घोटालों को अंजाम देते रहे हैं। अशोक तंवर शनिवार को शहीदी दिवस पर लघु सचिवालय बाहर बने शहीदी स्मारक पर पहुंचे और शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए।
अशोक तंवर ने कहा कि ईडी ने केजरीवाल को कई सम्मन भेजे लेकिन वे ईडी के सवालों का सामना करने से बचते रहे। बहुत से लोग पहले अंदर चले गए, कुछ अब जा रहे हैं और कुछ आने वाले समय में अंदर चले जाएंगे। जब तक भ्रष्टाचार नहीं रुकता तब तक देश ऊंचाई पर नहीं जा सकता।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पीएम मोदी का विजन देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाने का है। इसके लिए पॉजिटिव एजेंडे के साथ चलने और देश को खोखला करने वाले, षड्यंत्र के तहत देश को खत्म करने का प्रयास करने वालों को वोटों से जवाब देने की जरूरत है। इसके बाद डॉ. अशोक तंवर शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह युवा संगठन मताना व कुम्हार महासभा मताना फतेहाबाद की ओर से ग्राम पंचायत मताना के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
उनके साथ फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद स्वामी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव ठाकुर भवानी सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रहनवाली, लघु एवं कुटीर उद्योग हरियाणा के चेयरमैन सर्वजीत मान, समाजसेवी सीताराम सुथार खाराखेड़ी, भाजपा के जिला महामंत्री अशोक जाखड़, एडवोकेट मनोज कुश हिसार व भाजपा नेता प्रवीन जोड़ा मौजूद रहे। गांव मताना के सरपंच दलबीर वर्मा एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।