Pal Pal India

दृष्टिहीनता नियंत्रण के तहत अब तक 17042 मरीजों की जांच

 
दृष्टिहीनता नियंत्रण के तहत अब तक 17042 मरीजों की जांच
सिरसा, 03 सितंबर। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता व दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम सिरसा के तहत जिला नागरिक अस्पताल की तरफ से अप्रैल से लेकर अब तक 17042 मरीजों की जांच की गई। जिला नागरिक अस्पताल सिरसा में नेत्रदान काउंसलर द्वारा काउंसलिंग करने के उपरांत 360 नेत्रदान शपथ पत्र भरे गए। 
इस साल अभी तक 184 मोतियाबिंद के ऑपरेशन सरकारी संस्थानों में मुफ्त हुए हैं और गैर सरकारी संस्थानों में 107 मोतियाबिंद के ऑपरेशन मुफ्त इस वर्ष हुए। इस वर्ष 242 सरकारी स्कूल के बच्चों को चश्मे फ्री  बांटे गए हैं। 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को 276 चश्मे हरियाणा सरकार की तरफ से मुफ्त दिए गए हैं।  मृत्यु उपरांत इस वर्ष 24 नेत्रदान किए गए और 22 लोगों को नेत्र लगाए गए हैं। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत दो आई बैंक हैं। पूजनीय माता करतार कौर आई बैंक व लॉयन्स आई बैंक सिरसा में कार्यरत है।
इसके साथ ही गत वर्ष जिले के सरकारी अस्पतालों में 36588 लोगों के नेत्रों जांच की गई और मृत्योपरांत नेत्रदान 147 किए गए व 119 व्यक्तियों को नेत्र लगाए गए। 641 मोतियाबिंद के ऑपरेशन सरकारी संस्थानों में व 1273 मोतियाबिंद के ऑपरेशन गैर सरकारी संस्थानों में नि:शुल्क किए गए। 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को 778 चश्मे मुफ्त बांटे गए।
नेत्रदान की नि:शुल्क सुविधा सरकारी अस्पताल व मोतियाबिंद सर्जरी की  मुफ्त सुविधा नागरिक अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढां उपलब्ध है।