Pal Pal India

सिरसा पुलिस ने नशा तस्कर भेजा जेल:PIT एनडीपीएस एक्ट में पहली कार्रवाई; जमानत पर बाहर आकर फिर करने लगा था तस्करी

 
 सिरसा पुलिस ने नशा तस्कर भेजा जेल:PIT एनडीपीएस एक्ट में पहली कार्रवाई; जमानत पर बाहर आकर फिर करने लगा था तस्करी
 सिरसा, 6 नवंबर।हरियाणा के सिरसा में नशा तस्करी के मामले में काफी वर्षों से संलिप्त आरोपी जगतार सिंह उर्फ तारी को कालांवाली पुलिस ने PIT एनडीपीएस एक्ट के तहत डिटेन कर जेल भेज दिया है। डबवाली पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह का कहना है कि आरोपी जगतार सिंह निवासी पक्का शहीदा के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत चार केस दर्ज हैं। आरोपी के सभी मुकदमे अदालत में विचाराधीन हैं, परंतु आरोपी अदालत से जमानत पर जेल से बाहर आकर फिर से नशा तस्करी का काम करता है, जोकि जमानत के प्रावधानों के विरुद्ध है।

जमानत के दौरान आरोपी को सख्त हिदायत दी गई थी कि वह फिर से नशा तस्करी नहीं करेगा, लेकिन आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आता और फिर से नशा तस्करी करना शुरू कर देता है। इसलिए अब आरोपी जगतार सिंह को PIT एनडीपीएस एक्ट के तहत डिटेन कर उसे जेल भेज दिया गया है। जनहित में अब तक पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नशीले पदार्थ के व्यापार में संलिप्त अन्य आदतन आरोपियों को भी चिह्नित किया है।

युवाओं को नशे की लत में धकेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
ये आदतन अपराधी पुलिस के रडार पर हैं। इनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई कर इनको जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत में धकेलने वाले समाज के दुश्मन नशा तस्करों को बख्सा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह का कहना है कि ये एक्ट उन अपराधियों के खिलाफ लगाया जाता है, जिनको जेल में बंद किया जाना बेहद जरूरी हो जाता है।