Pal Pal India

रेल सेवाओं को लेकर सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णवी को लिखा पत्र

 
 रेल सेवाओं को लेकर सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णवी को लिखा पत्र
 नई दिल्ली, 20 दिसंबर। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने जनहित और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस का भट्टू स्टेशन पर ठहराव करने, जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस का सिरसा तक विस्तार करने और फिरोजपुर से नांदेड (सचखंड श्री हजूर साहिब) तक अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन करने की मांग करते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णवी को पत्र लिखा है।

सांसद कुमारी सैलजा ने रेल मंत्री को पत्र में लिखा है कि उनके संसदीय क्षेत्र से होकर गुजरने वाली त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14619/14620) का भट्टू कलां स्टेशन (जिला फतेहाबाद हरियाणा) में ठहराव सुनिश्चित किया जाए, इस संदर्भ में क्षेत्र के लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर ट्रेन के ठहराव की मांग की है। इसके ठहराव से क्षेत्र के लोगों को सोमवार को दिल्ली जाने और शनिवार को दिल्ली से लौटने वाले यात्रियों को लाभकारी सिद्ध होगा। साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि जैन श्वेतांबर तेरापंथी के 11 वें गुरू आचार्य श्री महाश्रमण के प्रवास के दौरान ट्रेन संख्या 14891-14892 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस का सिरसा तक विस्तार किया जाए। इस संदर्भ में हरियाणा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की ओर से मांग पत्र दिया गया है। पत्र में कहा गया कि आचार्य श्री महाश्रमण के प्रवास के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धाुल, अनुयायी परिवारजनों सहित आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन करने सिरसा आएंगे। सिरसा तक इस ट्रेन के विस्तार से यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही स्थानीय नागरिको और व्यापारियों को बड़ी राहत मिल सकेगी।

इसके साथ ही सांसद कुमारी सैलजा ने फिरोज़पुर-जलालाबाद-फाज़िलका-श्री मुक्तसर साहिब-कोटकपुरा-बठिंडा-सिरसा-हिसार-चूरू-जयपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-इंदौर-देवास-मक्सी-भोपाल-इटारसी-हरदा-खंडवा-अकोला-भुसावल-वाशिम-हिंगोली-पूर्णा-नांदेड़-सचखंड हजूर साहिब, महाराष्ट्र के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने संबंधी अनुरोध भी किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के लाखों नागरिक, उद्योग, व्यापारी तथा विशेष रूप से सिख एवं जैन समुदाय एक महत्वपूर्ण रेल मार्ग पर नई ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उक्त रेल मार्ग कई धार्मिक स्थलों, प्रमुख औद्योगिक शहरों और जनसंख्या-बहुल क्षेत्रों को जोड़ता है। नागरिकों की लगातार मांग के अनुसार नई अमृत भारत एक्सप्रेस निम्नलिखित रूट पर शुरू किए जाने का विनम्र अनुरोध है कि फिरोज़पुर-जलालाबाद-फाज़िलका- श्री मुक्तसर साहिब-कोटकपुरा- बठिंडा- सिरसा - हिसार-चूरू-जयपुर- कोटा- नागदा - उज्जैन - इंदौर - देवास - मक्सी - भोपाल - इटारसी - हरदा - खंडवा - अकोला - भुसावल - वाशिम - हिंगोली - पूर्णा - नांदेड़ - सचखंड हजूर साहिब, महाराष्ट्र रूट पर चलाई जाए। इस नई ट्रेन के चलने से धार्मिक स्थलों विशेषकर श्री हजूर साहिब, श्री मुक्तसर साहिब) तक लाखों श्रद्धालुओं की पहुंच आसान हो जाएगी