Pal Pal India

पुलिस और पब्लिक के बेहतर समन्वय से ही सिरसा हो सकता है जाम मुक्त :- इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, यातायात थाना प्रभारी

 
   पुलिस और पब्लिक के बेहतर समन्वय से ही सिरसा हो सकता है जाम मुक्त :- इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, यातायात थाना प्रभारी 

सिरसा 27 मार्च पुलिस और जनता एक दूसरे के पूरक है,इसलिए किसी भी

अभियान की शत प्रतिशत सहयोग के लिए जनसहयोग अति आवश्यक है । शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए पुलिस

और जनता का सहयोग अति आवश्यक है । उक्त विचार सिरसा में नए आए यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने मीडिया से बातचीत में अपने कार्यालय में कहे । उन्होंने कहा कि पुलिस की समाज में अहम भूमिका

है, इसलिए पुलिस की कार्य प्रणाली से आम आदमी का जीवन जुड़ा होता है,ऐसे

में आमजन को पुलिस से अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए पुलिस और पब्लिक का

बेहतर समन्वय अति आवश्यक है ताकि शहर को जाम मुक्त किया जा सके । थाना प्रभारी ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वह अपना सामान दुकान तक ही सीमित रखें आपके दुकान के बाहर सड़क पर सामान रखने से जाम की स्थिति पैदा होती है जिससे आमजन परेशान होते हैं उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा । कोई भी वाहन चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें । दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग,बिना हेलमेट कदापि अपना वाहन न चलाएं । उन्होंने कहा कि वाहन चालक गलत दिशा में ड्राइविंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने तथा गलत जगह गाड़ी पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चला कर उनके चालान किए जाएंगे । आमजन से अपील करते हुए इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने कहा कि यातायात पुलिस कर्मचारियों को नर्मदा पूर्वक व्यवहार कर उनका सहयोग लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जाएगा और आमजन को भी यातायात नियमों व रोड सेफ्टी बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी । इस बातचीत में इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने कहा कि तेज गति में वाहन चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित हेतु संबंधित अथॉरिटी के पास भेजा जाएगा ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा सके और वाहन चलाते समय कभी भी जल्दबाजी में सिग्नल तोड़कर रास्ता पार न करें क्योंकि ऐसा करने से आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं । इसलिए ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखें और सदैव इसका पालन करें । उन्होंने कहा कि सड़क पार करते समय ज़ेबरा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें तथा सड़क के दोनों तरफ देखकर सड़क पार करें । वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि काफी तेज गति से वाहन चलाने से अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती है इसलिए वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी दुर्घटना की पूर्णआवर्ती ना हो पाए । उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करना जनता का नैतिक कर्तव्य है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में हादसों को रोकथाम कर किसी भी कीमती जान को बचाया जा सके । उन्होंने बताया कि अगर वाहन चालक पूर्ण रूप से यातायात नियमों की पालना कर वाहन चलाएंगे तो स्वयं भी सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे तथा अन्य लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे । वह सड़क दुर्घटना की संभावना भी कम रहेगी ।