चुनावों का बहिष्कार करेंगे ऑटो मार्केट सिरसा के मिस्त्री और व्यापारी
Oct 2, 2024, 13:45 IST
सिरसा 2 अक्टूबर सरकार और नेताओं के वायदों और झांसों से तंग आ कर स्थानीय जनता भवन रोड स्थित टू व्हीलर ऑटो मार्केट के मिस्त्री एवं व्यापारियों प्रिंस शर्मा, जगदीश डाबड़ा (जे. डी.), इंद्रजीत अरोड़ा, नतिया एवं सुखा मिस्त्री के नेतृत्व में गत शाम अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि इस मार्केट में सेल परचेज और रिपेयर मैकेनिक मिला कर लगभग 200 लोग व्यापार करते हैं और उनके पास काम करने वालों को मिला कर लगभग 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलता है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और निवर्तमान विधायक गोपाल कांडा एवं उनके अनुज गोबिंद कांडा के प्रति नाराजगी जताई की दर्जनों बार इन नेताओं के पास जाने के बाद भी उन्होंने व्यापारियों को ऑटो मार्केट में दुकानें देने का वायदा करने के बाद झूठा नक्शा दिखा कर बरगलाने का काम किया और झूठी वाह वाही लेते रहे, लेकिन किसी एक भी व्यापारी को एक इंच भी जगह अलॉट नहीं कर सके। व्यापारियों ने कहा कि उनकी समस्या दशकों से ऐसे की ऐसे है, सरकार आई और गई सिवाय गोलियों और लारों के अलावा व्यापारियों को और कुछ नहीं मिला। जिस मार्केट में मौजूदा समय में व्यापार कर रहे हैं, वहां भी ना तो कोई स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है, ना सडक़ंे बनाई गई है, न पीने के पानी की कोई व्यवस्था है ना कोई चौकीदार आता है, ना ही पार्किंग की कोई सुविधा है। इस सडक़ पर 2 अस्पताल है, पार्किंग की व्यवस्था ना होने की वजह से जाम लग जाता है और मरीजों को भी आने जाने में भी असुविधा होती है। व्यापारियों ने एक मत से पिछली सरकारों के प्रति रोष दिखाते हुए और समय से उचित व्यवस्था और ठोस आश्वासन न मिलने पर आगामी विधान सभा चुनाव का परिवार सहित बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और इस समस्या का ठोस समाधान होने पर ही मतदान करने का निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर बिन्नी मिस्त्री, ललित भारती, साहिल गिरधर, भाटिया, सोनू खरादईया, बब्बू टायर वाला, राजकुमार सोनी, विकास गाबा, शक्ति, अशोक, पंकज रेलहन, वधवा ऑटो, राजस्थान ऑटो, शंटी सेतिया, राजेश शर्मा, टोनी, राजू पेंटर, रिंकू मेहता, विक्रम मोंगा, मोनू सनी, अवतार मिस्त्री, हरमन सहित सभी व्यापारी उपस्थित थे।