Pal Pal India

कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को विजयी बनाने के लिए सक्रिय हुए उनके समर्थक: सिंगला

 
 कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को विजयी बनाने के लिए सक्रिय हुए उनके समर्थक: सिंगला 
डबवाली 9 अप्रैल
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महसम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने प्रत्येक भारतीय नागरिक से अपील करते हुए कहा कि देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर शत प्रतिशत मतदान करें जिससे देश का लोकतंत्र मजबूत होने के साथ-साथ प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से अच्छे सांसद का चयन होगा। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक जन जागरण अभियान चलाने के लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे जोकि अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान के लिए वोटरों को प्रेरित करेंगे। सिंगला ने कहा कि देश भर में अग्रवाल वैश्य समाज के लोग एकजुट होकर अपने अपने क्षेत्र में जहां से भी अग्रवाल वैश्य समाज के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं उनकी हर संभव सहायता कर उन्हें विजयी बनाने का संकल्प करें। यदि किसी लोकसभा क्षेत्र में अग्रवाल वैश्य समाज के उम्मीदवार एक से अधिक चुनाव लड़ रहे हैं तो वहां पर उम्मीदवारों की तुलना एवं गुण दोष के आधार पर उनकी मदद करें। 
सिंगला ने कहा कि कुरुक्षेत्र से दो बार सांसद रहे नवीन जिंदल को विजयी बनाने के लिए लोकसभा हलका कुरुक्षेत्र से ंसंबंध रखने वाले देश भर में बैठे लोगों से सोशल मीड़िया के माध्यम से संपर्क कर उन्हें नवीन जिंदल के पक्ष में मतदान करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से रिटायर्ड न्यायमूर्ति अमरनाथ जिंदल, पंजाब से रिटायर्ड राज्य सूचना आयुक्त संजीव गर्ग, रोहतक से वैश्य समाज के सुप्रसिद्ध नेता जगमोहन मित्तल, फरीदकोट से डा. संजीव गोयल, सुप्रिसद्ध अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता चंडीगढ़, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ चंडीगढ़ के अध्यक्ष एससी अग्रवाल, प्रसिद्ध पत्रकार सुमेर गर्ग, प्रसिद्ध मिष्ठान व्यापारी विपिन जैन लुधियाना, सतलुज क्लब लुधियाना के सांस्कृतिक सचिव हरकेश मित्तल सहित बड़ी संख्या में समाज के अग्रणी बंधुओं की टीमें मई के प्रथम सप्ताह में कुरुक्षेत्र जाकर वोटरों से नवीन जिंदल के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगी। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे नवीन जिंदल के पक्ष में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए डबवाली से सौरभ गर्ग, शाम लाल जिंदल गंगा, प्रीतम बांसल, प्रवीण सिंगला, इंद्राज गर्ग को सोशल मीड़िया टीम में शामिल किया गया है। पिछले दिनों कुरुक्षेत्र से लौटे शाम लाल जिंदल, सौरभ गर्ग ने बताया कि नवीन जिंदल के पक्ष में मतदान के लिए वहां के वोटरों में भारी उत्साह पाया जा रहा है क्योंकि नवीन जिंदल एवं जिंदल परिवार द्वारा वहां पर विकास के कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य करवाए गए जिन्हें वहां के लोग भुला नहीं पाएंगे। जिंदल परिवार की कार्यशैली एवं मिलनसार मधुर भाषा से प्रभावित लोग नवीन जिंदल को विजयी बनाने का मन चुके हैं।