Pal Pal India

जरूरतमंदों की सेवा का बीड़ा उठाए है श्री श्याम सेवा समिति

 
जरूरतमंदों की सेवा का बीड़ा उठाए है श्री श्याम सेवा समिति
 सिरसा, 11 अप्रैल। समाज के जरूरतमंद तबके तक सेवा कार्यों के बलबूते अलग पहचान बनाने वाली श्री श्याम सेवा समिति से जुड़े युवा सेवाभाव से अपना कार्य करते है। इन युवाओं की टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर उनकी मदद करने का प्रयास किया जाता है। टीम सदस्य दिवेन गोयल, संयम व केशल रेल्हन ने बताया कि बालाजी महाराज व खाटू नरेश की अनुकंपा से उन्होंने समिति का गठन कर लोगों की मदद का प्रण लिया।
    उन्होंने बताया कि समिति से जुड़े युवा समाज के जरूरतमंद की मदद करने का प्रयास करते है। सर्दियों में जरूरतमंद को गर्म कंबल, भूखे को भोजन, जरूरतमंद को जूतें-चप्पल, विद्यार्थियों को कॉपी-किताब और गरीब कन्या के विवाह हेतु स्त्रीधन जुटाने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों से जो सुकून मिलता है, उसका कोई मोल नहीं है। उन्होंने युवाओं से श्री श्याम सेवा समिति से जुडऩे का आह्वान करते हुए आसपास के किसी जरूरतमंद के बारे में जानकारी सांझा करने की अपील की है।