Pal Pal India

पशुओं की आरामस्थली बना शहीदी पार्क

 
पशुओं की आरामस्थली बना शहीदी पार्क 

सिरसा, 17 मार्च। शहर की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाने वाली लघु सचिवालय क्षेत्र भी आवारा पशुओं से महफूज नहीं रह पाया। लघु सचिवालय कैंपस में विश्वविद्यालय गेट के बाहर बना शहीदी पार्क इन दिनों आवारा पशुओं की शरणस्थली बना हुआ है। यहां काफी संख्या में बेसहारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। 


शहीदी पार्क में शहीदों की याद में स्टेच्यू भी लगा हुआ है लेकिन आवारा पशुओं के गोबर-मूत्र से शहीदों का अपमान हो रहा है और वह भी प्रशासन के नाक के नीचे। प्रशासन के अनेक अधिकारी इस पार्क में शाम को टहलने जाते हैं। सुबह की सैर भी वे यहीं करते हैं। उनके परिवारों के सदस्य भी इस पार्क में घूमते हैं मगर आवारा पशुओं का यहां आवागमन वे भी नहीं रोक पा रहे। पार्क में पशुओं के आने से रोकने के लिए कम से कम यहां बाड़ लगाई जा सकती है ताकि वीर शहीदों का अपमान न हो। 


लघु सचिवालय कैंपस में कई बरस पहले शहीदी पार्क स्थापित किया गया था। इसमें शहीदों के प्रतीकात्मक स्टेच्यू लगा हुआ है जिस पर शहीदों के नाम अंकित हैं। ऐेसे शहीदी पार्क में बेसहारा पशुओं का घूमना या किसी भी तरह की गंदगी फैलाना बहुत गलत है। पार्क में घास लगी हुई है उसे भी ये आवारा पशु खराब करते हैं। पार्क में आने वाले लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां आवारा पशुओं को रोकने की व्यवस्था की जाए।