Pal Pal India

सेक्टर-13 वासियों के लिए सीवरेज लाइन बनी जी का जंजाल

 
सेक्टर-13 वासियों के लिए सीवरेज लाइन बनी जी का जंजाल
भिवानी,19 फरवरी। आम आदमी अपनी खून-पसीने की मेहनत से कमाई से टैक्स भरता है तथा सरकार से उस टैक्स की ऐवज में सुविधाओं की उम्मीद करता है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से सुविधाएं समस्याएं बन जाती हैं। ऐसा ही एक मामला स्थानीय सेक्टर-13 में देखने को मिला, जहां सुविधा के लिए 6 माह पहलेे 88 लाख रूपये की लागत से डाली गई सीवरेज पाइप लाइन अब सेक्टरवासियों के लिए जी का जंजाल बन गयी है। सेक्टरवासी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है।

दि भिवानी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने सेक्टर-13 में गहराई सीवरेज समस्या के समाधान के लिए 6 माह पहले 88 लाख रुपये की लागत से पाइप लाइन डाले गए। लेकिन अधिकारियों ने सीवरेज पाइप लाइन को सेक्टर-13 में स्थित बीएसएनएल टॉवर प्रांगण में छोड़ दिया गया, जिससे प्रांगण गदंगी का अड्डा बनता गया। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल कर्मचारी पुष्पेंद्र ने इसका विरोध किया तथा सीवरेज पाइप को वहां हटावाया गया। हुडा अधिकारियों ने बीएसएनएल टॉवर प्रांगण से पाइप हटाकर खुले में एक गड्ढ़े में छोड़ दिया। जिसके कारण अब सेक्टर-13 में सीवरेज के गंदे पानी का तालाब बन गया है। शर्मा ने बताया कि इस गंदे पानी के तालाब के कारण ना केवल पूरा क्षेत्र बदबूमय हो गया तथा वहां पर मक्खी-मच्छर भी अत्याधिक संख्या में पनपने लगे है। जिसके कारण संक्रमित बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। शर्मा ने कहा कि यह हाल मकान नंबर-786-87 ईडब्ल्यूएस में बनी हुई है, वहां पर भी सीवरेज का पानी सडक़ों पर फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि ऐसा ही हाल पिछले तीन दिनों से पेयजल की बड़ी लाइन चौ. बंसीलाल पोलेटैक्रिल कॉलेज के समक्ष टूटने से सडक़ों पर पानी फैल गया है, जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

रामकिशन शर्मा ने इस समस्या के समाधान के लिए हुडा के मुख्य प्रशासक बालाजी जोशी को पत्र लिखकर सेक्टरवासियों को गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है। शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सेक्टर की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो वे महिलाओं व बुजुर्गों को साथ लेकर सडक़ों पर उतरेंगे तथा प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।