Pal Pal India

सत्र न्यायाधीश ने किया वृद्ध आश्रम का निरीक्षण

 
  सत्र न्यायाधीश ने किया वृद्ध आश्रम का निरीक्षण 
फतेहाबाद, 7 नवंबर  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने गुरुवार काे हांसपुर रोड पर स्थित सद्गुरु कृपा अपना घर का निरीक्षण किया। उन्होंने बुजुर्गों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों को विभिन्न जरूरतों व समस्याओं को सुनने के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने वहां पर उपस्थित बुजुर्गों से उनके रहन-सहन, खान पान के बारे में पूछताछ की। सेशन जज दीपक अग्रवाल ने कहा कि वृद्धजन समाज के लिए संपत्ति की तरह है, बोझ की तरह नहीं और इस संपत्ति का लाभ उठाने का सबसे अच्छा तरीका यह होगा कि उन्हें वृद्ध आश्रमों में अलग-अलग करने की बजाय मुख्य धारा की आबादी में आत्मसात किया जाए।
उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है, बुजुर्ग बरगद के पेड़ की तरह हैं और इनकी देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके दौरान उन्होंने बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। सेशन जज ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें अच्छा खाने पीने व अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम गायत्री, स्वामी सदानंद प्रणामी गौ सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान विनोद तायल व सचिव अशोक भुक्कर इत्यादि मौजूद रहे।