Pal Pal India

भाई बलवान को विधायक बनाकर भेजो, फतेहाबाद को चौधराहट देना मेरी जिम्मेदारी: शैलजा

 
भूना में दौलतपुरिया की विशाल जनसभा में उमड़े जनसैलाब को देखकर गद्गद हुई शैलजा
 
  भाई बलवान को विधायक बनाकर भेजो, फतेहाबाद को चौधराहट देना मेरी जिम्मेदारी: शैलजा
 
भूना नपा की चेयरपर्सन अर्पणा पसरीजा सैंकड़ों समर्थकों सहित शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल
फतेहाबाद। फतेहाबाद हलके से कांग्रेस के प्रबल प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया की अथक मेहनत पर जीत की मुहर लगाने के लिए आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा की गरिमामयी उपस्थित में भूना अनाज मण्डी में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कुमारी शैलजा, बलवान सिंह दौलतपुरिया सहित दिग्गज नेताओं को सुनने के लिए यहां भीड़ ने विशाल जनसैलाब का रूप लेना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह जनसभा एक रैली में तब्दील हो गई। दौलतपुरिया के पक्ष में उमड़ते जनसैलाब को देखकर सांसद कुमारी शैलजा भी गद्गद हो उठीं और उनके चेहरे में मुस्कान और संतोष के भाव उभर पड़े। शैलजा कुमारी जब मंच पहुंची तो पूरा पंडाल ‘शैलजा कुमारी जिन्दाबाद, बलवान दौलतपुरिया जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे से गूंज उठा। जनता के उत्साह को देखकर शैलजा आश्वास्त हो गई कि फतेहाबाद सहित पूरे हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ कांगे्रस की सरकार बनेगी। जनसभा में ढ़ोल नंगाड़ों के साथ लोगों का लगातार आना बना रहा। इस जनसभा के माध्यम से हलकावासियों ने बलवान सिंह दौलतपुरिया को विजयीभव का आशीर्वाद दिया। इस जनसभा के मंच पर गंगानगर के सांसद कुलदीप इंदौरा, सिरसा के पूर्व सांसद चरण सिंह रोड़ी, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, जिला कॉर्डिनेटर अरविन्द शर्मा, वरिष्ठ नेत्री ऊषा दहिया, विद्या रत्ती, प्रेम परमजीत कौर, युवा नेता अनिल ज्याणी, सुभाष बिश्नोई, सुधीर गोदारा, विनोद सिंगला सहित अनेक दिग्गज नेता मौजूद रहे। जनसभा का कुशल मंच संचालन तरसेम शर्मा ने किया।
बलवान सिंह दौलतपुरिया की इस विशाल जनसभा में उन्हें उस समय बड़ी सफलता मिली जब नगर पालिका भूना की चेयरपर्सन अर्पणा पसरीजा ने अपने सैंकड़ों समर्थकोंं के साथ बलवान सिंह दौलतपुरिया को समर्थन देते हुए कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की। शैलजा कुमारी ने अर्पणा पसरीजा व उनके समर्थकों का कांगे्रस में स्वागत किया तथा विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इसके अलावा भाजपा भूना मंडल प्रधान राजेश चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अन्य पार्टी छोडकऱ कांग्रेस का दामन थाम दिया।
इस विशाल जनसभा में हजारों को लोगों को संबोधित करते हुए सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि 10 साल में भाजपा सरकार ने प्रदेशवासियों को विकास के नाम की लोलीपोप दी। हर वर्ग के साथ भाजपा सरकार ने ठगी करने का काम किया। युवाओं को बेरोजगारी, नशे व अपराध के दल दल में धकेला। किसानों व सरपंचों पर लाठियां भांजकर जनता के हृदयों पर आघात किया। भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास पर कुठाराघात किया। अपने हकों के लिए किसान, मजदूर, कर्मचारी, महिला हर वर्ग को सडक़ों पर उतरा है। आज पूरे हरियाणा में अराजकता का माहौल है। लूट चोरी, अपराध की घटनाएं आम हो चुकी हैं। आज पूरे प्रदेश में लॉ इन ऑर्डर फेल हो गया है। महंगाई के कारण लोगों की थाली में दाल चावल तक भी नहीं पहुंच पाता है। भाजपा सरकार ने दोनों हाथों से प्रदेश को लूटा है। कुमारी शैलजा ने कहा कि
कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। जिसमें कांग्रेस ने अपनी 7 बड़ी गारंटी हरियाणा की जनता को दी है। इसमें 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को 2000 हजार रुपए प्रति माह सम्मान राशि दी जाएगी। बुढ़ापा पेंशन 6000, विधवा व दिव्यांग पेंशन भी 6000 रुपए दी जाएगी। साथ ही कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की गारंटी भी है। सरकारी विभागों में खाली पड़े 2 लाख पदों पर पक्की भर्तियां की जाएगी। महंगाई के चलते हर घर का बजट बिगड़ा हुआ है, कांग्रेस सरकार में 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट व पक्का मकान की योजना शुरू करने का एलान पार्टी की 7 गारंटी में शामिल है। भाजपा सरकार ने अगर सबसे बुरा बर्ताव किसी वर्ग के साथ किया तो उसमें से एक किसान वर्ग है। किसानों का खास ध्यान रखते हुए एमएसपी की कानूनी गारंटी बनाने का ऐलान किया है। साथ ही फसल खराब होने पर तुरंत मुआवजा देने व साथ में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के लिए एक बड़ा स्मारक बनाने व शहीद किसानों को परिवारों को नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है। वहीं ओबीसी की क्रीमी लेयर 6 से बढ़ाकर 10 लाख व जातिगत सर्वे करवाकर सभी जातियों की उचित भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
कुमारी शैलजा ने हलके की जनता से बलवान सिंह दौलतपुरिया के पक्ष में वोटों की अपील करते हुए कहा कि आप लोग भाई बलवान सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करें। फतेहाबाद को चौधराहट देने की जिम्मेदारी मेरी है।
इस अवसर पर बलवान सिंह दौलतपुरिया ने सभी हलकावासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह जनता के आशीर्वाद, प्रेम, समर्पण और विश्वास का कर्ज आजीवन हलके की सेवा करते हुए उतारेंगे। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद हलके के विकास का जो स्वपन उन्होंने देखा है। उसे वह जनता के हर वर्ग को साथ लेकर पूरा करेंगे। फतेहाबाद के विकास को ऊंचाईयों तक ले जाते हुए प्रत्येक परिवार को खुशियों से भरेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि आगामी 5 अक्तूबर को ईवीएम पर हाथ के पंजे वाला बटन दबाकर उन्हें विजयीभव का आशीर्वाद दें।
इस अवसर पर सुरेश कम्बोज, प्रवीण राणा एडवोकेट, ब्राहमण सभा भूना के प्रधान अतुल शर्मा, पूर्व अभियंता पीडी शर्मा, पार्षद सतीश गिल, पार्षद अमन बाबा, पार्षद राहुल गोयल सहित अन्य पार्षद व भूना से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में भूनावासी मौजूद रहे।