Pal Pal India

सैलजा ने बाबा बिहारी नेत्रालय का किया अवलोकन

 सांसद ने की बाबा बिहारी चेरिटबेल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना
 
  सैलजा ने बाबा बिहारी नेत्रालय का किया अवलोकन
 सिरसा, 09 मार्च। अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी की महासचिव, पूर्व के ंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने रविवार को जनता भवन रोड स्थित बाबा बिहारी नेत्रालय का अवलोकन किया और वहां संचालित की जा रही सेवाओं की जानकारी ली। सैलजा ने बाबा बिहारी चेरिटबेल ट्रस्ट संचालित नेत्रालय मेंं किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि नर सेवा ही नाराययण सेवा है। किसी दृष्टिहीन को दृष्टि देना सबसे महान कार्य है।
सांसद कुमारी सैलजा रविवार को जनता भवन रोड स्थित बाबा बिहारी नेत्रालय में पहुंची जहां पर बाबा बिहारी चेरिटबेल ट्रस्ट के प्रधान प्रवीन बागला, उत्तम सिंह ग्रोवर, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा.नीरू गिजवानी,  प्रेम कंदोई आदि ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र भाटिया, राजेश चाड़ीवाल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधान प्रवीन बागला ने सांसद सैलजा को बताया कि इस नेत्रालय मेंं अब तक दस हजार से अधिक नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच की जा चुकी है, मरीजों को परामर्श, दवाइयां चश्मे आदि पूरी तरह नि:शुल्क दिए जाएंगे।  इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों के मोतियाबिंद के आपरेशन भी नि:शुल्क किए जाते है। इस नेत्रालय में नेत्र जांच से संबधित सभी आधुनिक उपकरण मौजूद है।
सांसद सैलजा ने बाबा बिहारी चेरिटबेल ट्रस्ट संचालित नेत्रालय मेंं किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जनसेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है, नर सेवा को ही नारायण सेवा माना जाता है। नेत्रालय और ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाले शिविरों में बेहतर सेवाएं प्रदान की जा रही है। नेत्रालय की सेवा भावना की हर कोई सराहना करता है।  सैलजा ने कहा कि यह नेत्रालय  मानवता की सेवा में श्रेष्ठ कार्य करने के मार्ग पर अग्रसर होगा।

बॉक्स
श्री गोशाला में आयोजित शिविर मेें हुई 300 नेत्र रोगियों की जांच
 बाबा बिहारी नेत्रालय की ओर से  को प्रात. 09 बजे से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।   इस शिविर में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा. नीरु गिजवानी और उनकी टीम द्वारा  300 से अधिक नेत्र रोगियों की  आंखों की जांच की गई  और  उन्हें  दवाइयां-चश्मे आदि पूरी तरह नि:शुल्क दिए गए।  इस अवसर पर राजेेंद्र रातुसरिया, प्रेम कंदोई, अतुल हिसारिया, राज कुमारी साहेवाल, प्रधान प्रवीन बागला, गुरदीप सैनी,  विक्र ांत गुप्ता, विकास गर्ग,  सुशील बागला,  विमल रातुसरिया,  अनिल सैनी,  नवदीप धूडियां,  सुशील बांसल, बाबूराम मित्तल,  पवन सिंह सिंवर, राजकमल चमडिया, दीनदयाल कंदोई,  राजेश गर्ग,  राजेंद्र मोहन गुप्ता,  अजीत सिंह रंगा, फ तेह सिंह विर्क,  सौजन्य विमलेश आदि मौजूद थे।