Pal Pal India

स्व. लीलाकृष्ण मेहता की पुण्यतिथि पर लगाया लंगर

 
स्व. लीलाकृष्ण मेहता की पुण्यतिथि पर लगाया लंगर 
सिरसा, 1 मार्च। नगरपरिषद के पूर्व प्रधान स्व. लीलाकृष्ण मेहता की 17वीं पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने उनके निमित्त पूर्ण धार्मिकता व सामाजिक व्यवस्था के तहत अनेक कार्यक्रम करवाए। स्व. लीलाकृष्ण मेहता के बड़े पुत्र अशोक मेहता, तुलसी मेहता एवं प्रदीप मेहता एडवोकेट ने परिवार के सदस्यों के साथ सबसे पहले चौधरी देवीलाल गौशाला जाकर गौवंश के लिए सवामणि का प्रसाद तैयार करवाया और गायों को प्रसाद खिलाया तथा आशीर्वाद लिया। उसके बाद परिवार के सदस्य शिवशक्ति ब्लड बैंक में गए और वहां रक्तदान किया। परिजनों ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उसके बाद सिरसा के नेहरू पार्क में लंगर चलाया गया जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लंगर ग्रहण किया। उसके बाद दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यरत दिशा संस्था में पहुंचे। वहां पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों को भोजन करवाया। दिशा में पहुंचने पर दिशा के सचिव सुरेंद्र भाटिया ने मेहता परिवार का स्वागत किया और दिव्यांग बच्चों के साथ पुण्यतिथि मनाने पर धन्यवाद किया। मेहता परिवार के सभी सदस्यों ने इस अवसर पर अपने पिता द्वारा सामाजिक समरसता, धार्मिकता एवं सामाजिक भाईचारे की डोर को मजबूत करने के दिए संस्कारों से बंधकर सदैव सामाजिक हितों को ही तरजीह देने का संकल्प भी लिया। प्रदीप मेहता ने बताया कि पिछली बार परिवार के सदस्यों ने मुल्तानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में संत निवास के लिए एक कमरा बनाने का संकल्प लिया था जो अब पूरा हो गया है। उनके द्वारा बनवाया गया कमरा का निर्माण पूर्ण हो गया है। इस अवसर पर अशोक मेहता, तुलसी मेहता, प्रदीप मेहता, सुनीता मेहता, सरिता मेहता, नूतन मेहता, माणिक मेहता एडवोकेट, अशोक गांधी, मयुर मेहता, ज्योति मेहता, सहित अन्य परिजन मौजूद थे।