Pal Pal India

जी20 शिखर सम्मेलन की चौथी शेरपा बैठक में आ रहे विदेशियों की सुरक्षा कड़ी

करीब 5 किलोमीटर क्षेत्र में की गई है भव्य तैयारियां 
 
जी20 शिखर सम्मेलन की चौथी शेरपा बैठक में आ रहे विदेशियों की सुरक्षा कड़ी  
गुरुग्राम, 2 अगस्त। गुरुग्राम जिला के निकट नूंह जिला के तावड़ू क्षेत्र में अरावली की गोद में बने होटल आईटीसी ग्रैंड भारत में होने जा रही जी-20 शिखर सम्मेलन की चौथी शेरपा बैठक में आ रहे विदेशियों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। गुरुग्राम और नूंह दोनों जिलों का प्रशासन और पुलिस इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों में पिछले कई दिनों से जुटा था।

रविवार से शुरू हो रही बैठक में मेहमानों के भारतीय परम्परा से स्वागत होगा। तीन से सात सितम्बर तक चलने वाली बैठक हरियाणा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने विदेशी प्रतिनिधियों के मान और सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बैठक में मंथन के बाद उनके मनोरंजन का भी विशेष प्रबंध है। बैठक में जी-20 शिखर सम्मेलन के सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा तथा अन्य डेलीगेट्स भाग लेंगे। बैठक के प्रतिभागियों की सुविधा के लिए उनके साथ 23 लायजन ऑफिसर भी लगाए गए है, जिनमें 19 एचसीएस तथा 4 आईएएस स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अतिथियों को रूबरू करवाने के लिए प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा 5 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और 6 सितंबर को फिर से विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा क्लचरल नाईट का आयोजन किया जाएगा। आयोजन स्थल पर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट सुविधा से युक्त 5 एंबुलेंस भी आयोजन स्थल आईटीसी ग्रैंड भारत पर तैनात रहेंगी।