Pal Pal India

सरपंचों ने किया रोड जाम, विधायक आवास के बाहर धरना जारी

 
सरपंचों ने किया रोड जाम, विधायक आवास के बाहर धरना जारी 

फतेहाबाद, 13 फरवरी। ई-टेंडरिंग और राइट-टू-रिकॉल के खिलाफ आंदोलन कर रहे सरपंचों ने सोमवार को फतेहाबाद में विधायक दुड़ाराम के भट्टू रोड स्थित निवास के बाहर प्रदर्शन किया। काली पट्टियां बांधकर सरपंचों ने फतेहाबाद-भट्टू रोड को जाम कर सड़क के बीच बैठ गए और प्रदेश सरकार, पंचायत मंत्री व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सोमवार को सरपंचों ने फतेहाबाद-भट्टू रोड पर बैठकर करीब आधा घंटा तक एक तरफ का रोड जाम किए रखा। उसके बाद सरपंच शहरभर में रोष मार्च निकाला और लघु सचिवालय पहुंचे। इसी बीच रास्ते में जजपा के नेता डॉ. विरेन्द्र सिवाच के अस्पताल के बाहर भी सरपंचों ने नारेबाजी की। इस दौरान डॉ. सिवाच और सरपंचों में बहसबाजी हो गई। डॉ. सिवाच ने पूर्व में कुछ जनप्रतिनिधियों को बिकाऊ कहने के बारे में सरपंचों ने स्पष्टीकरण मांगा तो डॉ. सिवाच ने क्लीयर किया कि उन्होंने जिला परिषद और ब्लाक समिति सदस्यों के संदर्भ में कहा था। वे जायज मांगों में सरपंचों के साथ हैं।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन पोटलिया ने कहा कि सरकार गांव-देहात को खत्म करने का प्रयास कर रही है। गांव के लोगों ने जिन उम्मीदों से प्रतिनिधि चुने थे, उन उम्मीदों को धराशायी किया जा रहा है। ई-टेंडरिंग के तहत काम शुरू होने से प्रदेश के 80 प्रतिशत सरपंच नाखुश हैं और जल्द ही नाराज पंचायतों और ग्राम सभाओं के आपत्ति पत्र सरकार को सौंपेंगे। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि 1 मार्च को प्रदेशभर के आंदोलनरत सरपंच मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

सरपंच पांच दिन से वे विधायकों के घरों के बाहर धरनारत हैं और विधायकों ने उनसे बात तक नहीं की है। इसलिए सत्ता के नशे में धुत्त विधायकों को जगाने के लिए आज उन्होंने काली पट्टियां बांधी हैं। पक्ष या विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा में सरपंचों की मांगें नहीं उठाई तो किसी भी विधायक को गांवों में घुसने नहीं देंगे।