नहीं हो सका संतनगर सोसायटी की कार्यकारिणी का गठन
Aug 8, 2024, 15:08 IST
सिरसा। लगभग एक माह पहले हुए दि संतनगर को-ओप्रेटिव हाऊस बिल्डिंग सोसायटी, सिरसा के चुनाव के उपरांत आज निर्वाचित 7 सदस्यों में से 4 सदस्य सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्यकारिणी के गठन के लिए उपस्थित हुए। लेकिन सक्षम अधिकारियों के किसी कारणवश उपस्थित न होने के कारण कार्यकारिणी का गठन नहीं हो सका। इसके बाद उपस्थित निर्वाचित चारों सदस्यों ने आपसी सहमति से चारों पदाधिकारियों का चयन करके सहायक रजिस्ट्रार के नाम पत्र लिखकर अपना बहुमत एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम पद सहित लिखित में देकर कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। रजिस्ट्रार को दिए पत्र में उन्होंने शीला को प्रधान, राजकुमार को उपप्रधान, मुख्तयार सिंह को सचिव व सूबा सिंह को खजांची बनाए जाने पर सहमति जताई।