Pal Pal India

27 जनवरी को होने वाली संदेश रैली में उमड़ेगा जनसैलाब: वीरभान मेहता

 
 27 जनवरी को होने वाली संदेश रैली में उमड़ेगा जनसैलाब: वीरभान मेहता
 सिरसा, 24 जनवरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता ने कहा कि शहर की अनाज मंडी में आगामी 27 जनवरी को होने वाली संदेश रैली में जनसैलाब उमड़ेगा। इस रैली के बाद गठबंधन सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। डबवाली रोड स्थित निजी रेस्तरां में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए मेहता बोले कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मैंबर एवं उत्तराखंड की प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैैलजा की संदेश यात्रा गत 17 जनवरी को शुरू हुई थी। 27 जनवरी को सिरसा पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में अनाज मंडी में सुबह साढ़े 11 बजे रैली रखी गई है। रैली को कुमारी सैलजा के अलावा पार्टी के कर्नाटक प्रभारी चौ. रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मंत्री किरण चौधरी सहित अनेक विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद संबोधित करेंगे। वीरभान मेहता ने कहा कि रैली को लेकर कार्यकर्ता ही नहीं, जन-जन में उत्साह है। रैली में जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से लाखों की संख्या में लोग कुमारी सैैलजा व अन्य नेताओं के विचारों को सुनने पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली से प्रदेश में यह संदेश जाएगा कि लोग गठबंधन सरकार से तंग आ चुके हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। प्रदेश का कोई चहुंमुखी विकास करवा सकता है तो वह कांग्रेस पार्टी ही है। गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए मेहता बोले कि भाजपा-जजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। इस मौके पर राजन मेहता, पूर्व सांसद चरणजीत रोडी, संदीप नेहरा, पवन बेनीवाल, राजेश चाडीवाल, नवीन केडिया, तेजभान पटवारी, ज्ञानी करनैल सिंह, करमजीत कौर, रतन गेदर, दलीप नेजिया, ओम डाबर, लादूराम पूनिया, शुभम सेतिया, सुरजीत भावदीन, छोटू सहारण, मलकीत सिंह रंधावा, केसर सिंह आदि मौजूद थे।