Pal Pal India

सब्जी मंडी में दो दुकानों से 6.22 लाख नकदी चोरी

 
 सब्जी मंडी में दो दुकानों से 6.22 लाख नकदी चोरी
सोनीपत, 29 जनवरी सोनीपत की सब्जी मंडी में रविवार रात को दो दुकानों में 6.22 लाख रुपये नकदी की चोरी हो गई है। इस मामले में सिविल लाइन थाना सोनीपत में शिकायत दर्ज कराकर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
सब्जी मंडी सोनीपत के प्रधान ललित खत्री ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी दुकान नंबर 40 बी है, जिसमें रजनीश उनके पास नौकरी करता था, जबकि 10 नंबर दुकान, विनोद सैनी की दुकान पर बबलू नौकरी पर था। विनोद की दुकान से एक लाख रुपये नकदी चोरी हुई है, जबकि उसकी ललित खत्री की दुकान से 5.22 लाख रुपये नकदी चोरी हुआ। महीने का आखरी रविवार होने के कारण मार्केट बंद थी। सोमवार की सुबह 4 बजे दुकान खोली तो देखा कि तिजोरी खुली पड़ी है। इसमें रखी नकदी चोरी हो चुकी है।
ललित खत्री ने अपने यहां नौकरी वाले रजनीश और विनोद सैनी की दुकान पर नौकरी करने वाले बबलू पर चोरी करने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोमवार को 12 बजे, व्यापार मंडल सोनीपत के प्रधान संजय सिंगला के नेतृत्व में सोनीपत सिविल लाइन थाना के एसएचओ रविंद्र के साथ व्यापारियों की मीटिंग हुई, जिसमें चेयरमैन संजय वर्मा, सब्जी मंडी प्रधान ललित खत्री, राकेश चोपड़ा, सुशील श्याम के साथ हुई चर्चा में आश्वासन दिया है कि बहुत ही जल्द इसका खुलासा कर देंगे। इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआई राकेश को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।