रोहतक-जींद-रोहतक और रोहतक-पानीपत स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त तक रद्द
Updated: Aug 1, 2024, 21:08 IST
नई दिल्ली, 01 अगस्त रेलवे ने रोहतक-जींद-रोहतक और रोहतक-पानीपत स्पेशल ट्रेनों को 1 से 4 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली डिवीजन में जींद-पानीपत जंक्शन सेक्शन पर मडलौडा स्टेशन पर पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेलगाड़ी संख्या 04981 रोहतक जंक्शन-जींद जंक्शन स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04008 जींद जंक्शन-रोहतक जंक्शन स्पेशल और रेलगाड़ी संख्या 04971 रोहतक जंक्शन-पानीपत-जींद जंक्शन स्पेशल ट्रेन को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली डिवीजन में जींद-पानीपत जंक्शन सेक्शन पर मडलौडा स्टेशन पर पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेलगाड़ी संख्या 04981 रोहतक जंक्शन-जींद जंक्शन स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04008 जींद जंक्शन-रोहतक जंक्शन स्पेशल और रेलगाड़ी संख्या 04971 रोहतक जंक्शन-पानीपत-जींद जंक्शन स्पेशल ट्रेन को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।