हरियाणा में सडक़ों की हालात बेहद खस्ता: इंदौरा
Aug 30, 2023, 14:32 IST
सिरसा, 30 अगस्त। कांग्रेस एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. सुशील इंदौरा ने कहा कि प्रदेश की ज्यादातर सडक़ों की हालत खस्ता हो चुकी है और सरकार विकास का राग अलापते नहीं थक रही। यहां जारी बयान में इंदौरा ने कहा कि खस्ताहाल सडक़ों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोग जान गंवा रहे है, जबकि सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। उन्होंने कहा कि बड़ी सडक़ों के निर्माण,मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य बिना मुख्यमंत्री की मंजूरी के नहीं हो सकता और मंजूरी देने के लिए उनके पास समय नहीं हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि एक समय दूसरे राज्यों में हरियाणा की सडक़ों का उदाहरण दिया जाता था। पर भाजपा के राज में प्रदेश विकास की बजाय विनाश के रास्ते पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सडक़ों को देखकर यह समझ नहीं आता कि सडक़ों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सडकें।
इंदौरा ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन सरकार ने अभी तक कोई ठोस काम नहीं किया। पिछले छह माह से बजट होने के बावजूद सडक़ों का निर्माण, मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य बंद पड़ा है। सरकार की मनमानी का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एक बार फिर सडक़ों की स्थिति को सुधारने का काम किया जाएगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि एक समय दूसरे राज्यों में हरियाणा की सडक़ों का उदाहरण दिया जाता था। पर भाजपा के राज में प्रदेश विकास की बजाय विनाश के रास्ते पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सडक़ों को देखकर यह समझ नहीं आता कि सडक़ों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सडकें।
इंदौरा ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन सरकार ने अभी तक कोई ठोस काम नहीं किया। पिछले छह माह से बजट होने के बावजूद सडक़ों का निर्माण, मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य बंद पड़ा है। सरकार की मनमानी का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एक बार फिर सडक़ों की स्थिति को सुधारने का काम किया जाएगा।