Pal Pal India

मुसाहिब वाला के पास रास्ता बंद, घग्गर पुल पर भी लगाए बैरिकेड्स

 
 मुसाहिब वाला के पास रास्ता बंद, घग्गर पुल पर भी लगाए बैरिकेड्स 
 सिरसा, 11 फरवरी। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग दिखाई दे रहा है। किसानों को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। उसी प्रयास के तहत आज सुबह से ही सिरसा का पंजाब से संपर्क बंद हो गया है। पुलिस ने बरनाला रोड स्थित गांव मुसाहिब वाला के पास रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है। डबवाली रोड पर भी गांव खैरेकां के पास घग्गर पुल पर बड़े-बड़े पत्थरों के अवरोधक लगाए गए हैं। पुलिस प्रशासन की इस पूरी कवायद से भले ही किसानों को अभी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, मगर आम जनता की परेशानी बढ़ गई है। उधर आज सुबह से ही सिरसा जिले में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
आज सुबह से ही पुलिस के अधिकारियों ने बरनाला रोड पर गांव मुसाहिब वाला के पास सिरसा-पंजाब को जोडऩे वाले इस रास्ते पर अवरोधक लगा दिए। इस कारण यहां ये वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। इतना ही नहीं, सडक़ को खोद दिया है ताकि कोई वाहन उसे पार करके इधर न आ सके। सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। उनके साथ जिला पुलिस के जवान भी तैनात हैं। आज सुबह एसपी विक्रांत भूषण ने खुद मौके पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए ताकि इस रास्ते से पंजाब से आने वाले किसानों को जिले की सीमा के बाहर ही रोका जा सके। यहां पर चार इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। उधर डबवाली रोड पर गांव खैरेकां के पास भी पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सीमेंट के बड़े-बड़े ब्लॉक्स रख दिए हैं। अभी इस रास्ते को वन वे किया है। एक तरफ से वाहनों की आवाजाही चल रही है, लेकिन जरूरत पडऩे पर इस रास्ते को भी पूरी तरह से बंद किया जा सकता है। इसलिए सीमेंट के ब्लॉक्स व पिल्लर रखे गए हैं। कुछ खराब व क्षतिग्रस्त ट्रकों को भी सडक़ के साइड में खड़ा किया गया है। दोनों ही स्थानों पर क्रेन खड़ी की गई है। एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ यहां भी दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इतना ही नहीं, पुलिस ने गांवों के अंदर से बने हुए लिंक रोड पर भी अवरोधक लगा दिए हैं।
फोटो: