Pal Pal India

रोहतक में सडक़ हादसा: छात्रा की मौत

साथी के साथ खाना खाने गई थी, अनियंत्रित होकर पलटी फॉच्र्यूनर  
 
रोहतक में सडक़ हादसा: छात्रा की मौत 
रोहतक, 11 फरवरी। रोहतक के सनसिटी में शुक्रवार रात को फॉच्र्यूनर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार एक छात्रा की मौत हो गई और दूसरा छात्र घायल हो गया। पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब वे कार में सवार होकर खाना खाने गए हुए थे। इस बीच रास्ते में कार पलट गई।
मृतक छात्रा की पहचान दिल्ली के सेक्टर-8 निवासी स्मृति पांडे के रूप में हुई है। वह पं. लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विज्युअल आर्ट (सुपवा) की छात्रा है। पढ़ाई के चलते वह दिल्ली से रोहतक आई हुई थी। शुक्रवार रात को जब वह कार में अपने साथी के साथ जा रही थी तो रोहतक की सनसिटी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
पुलिस टीम जांच में जुटी
कार पलटने के कारण उसमें सवार दोनों स्टूडेंट्स को गंभीर चोटें आई। जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने स्मृति को मृत घोषित कर दिया। मामले की सुचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
परिजनों के बयान पर होगी कार्रवाई
अर्बन एस्टेट पुलिस थाना प्रभारी दिलबाग ने बताया कि मृतक छात्रा के परिवार वालों को बुलाया गया है। उनके बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच करेगी।