रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक, मानी गई मांगों को लागू न करने पर जताई नाराजगी
कैशलेस मेडिकल सुविधा के नाम पर कर्मचारियों से भद्दा मजाक कर रही है सरकार : बेगराज
Feb 2, 2025, 13:42 IST

फतेहाबाद।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ ब्लाक फतेहाबाद की महत्वपूर्ण बैठक आज ब्लाक प्रधान मा. रामदास की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव हरकिशन लाल कम्बोज ने किया। बैठक में जिला सचिव बेगराज, वित्त सचिव रघुनाथ मेहता मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की मानी गई मांगों को लागू न करने को लेकर काफी नाराजगी प्रकट की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव बेगराज ने कहा कि कम्यूटेशन की राशि की पुन: रिकवरी तथा कैशलेस मेडिकल सुविधा के नाम पर रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। कैशलेस मेडिकल सुविधा कार्ड नहीं बनाए जा रहे। घटती ब्याज दर के मद्देनजर रखते हुए 10 साल 8 माह के बाद कम्यूटेशन की राशि को व रिकवरी को तुरंत बंद किया जाए। पेंशनर्ज को 65 साल की आयु पर 10 प्रतिशत तथा 75 वर्ष की आयु पर 20 प्रतिशत की बेसिक पेंशन की बढ़ोतरी की जाए। मेडिकल भत्ता 3 हजार रुपये मासिक व सरकारी अस्पतालों में रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करके इलाज करना सुनिश्चित किया जाए। उनहोंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को एसी वोल्वो व निजी बसों, रेल व हवाई जहाज में रियायती दर पर सुविधा मिले। कोरोना काल में 18 माह का रोका गया महंगाई भत्ते का एरियर जारी किया जाए व पेंशन को आयकर मुक्त किया जाए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इन मांगों को लागू करवाने के लिए 15 फरवरी तक सदस्यता अभियान चलाकर लंबित मांगों के लिए पेंशनर्ज को जागरूक किया जाए। 15 व 16 फरवरी को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, कुरूक्षेत्र में महापड़ाव कार्यक्रम में फतेहाबाद के रिटायर्ड कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे व अगले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। नगरपालिका व बिजली कर्मचारियों के आंदोलन का भी संघ द्वारा समर्थन किया गया। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स. मनमोहन सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं की आकस्मिक मौत, जयपुर अग्निकांड में मारे गए लोगों, सरदारेवाला नहर में गाड़ी गिरने से मारे गए लोगों व पूर्व मंत्री कृपाराम पूनियां, नगरपालिका कर्मचारी नंदकिशोर, अहलीसदर में सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी रमेश कुमार कम्बोज के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर डॉ. पृथ्वी सिह बाना, डॉ. रामेश्वर दास, रामकिशन तंवर, गोपाल मेहता, जयपाल सिंह, हरिन्द्र सिंह, ओमप्रकाश चढा, हंसराज पटवारी, डॉ. आरबी यादव, बलवंत सिंह, बलबीर सिंह निरीक्षक, सुभाष सैनी जेई सहित काफी संख्या में सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ ब्लाक फतेहाबाद की महत्वपूर्ण बैठक आज ब्लाक प्रधान मा. रामदास की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव हरकिशन लाल कम्बोज ने किया। बैठक में जिला सचिव बेगराज, वित्त सचिव रघुनाथ मेहता मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की मानी गई मांगों को लागू न करने को लेकर काफी नाराजगी प्रकट की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव बेगराज ने कहा कि कम्यूटेशन की राशि की पुन: रिकवरी तथा कैशलेस मेडिकल सुविधा के नाम पर रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। कैशलेस मेडिकल सुविधा कार्ड नहीं बनाए जा रहे। घटती ब्याज दर के मद्देनजर रखते हुए 10 साल 8 माह के बाद कम्यूटेशन की राशि को व रिकवरी को तुरंत बंद किया जाए। पेंशनर्ज को 65 साल की आयु पर 10 प्रतिशत तथा 75 वर्ष की आयु पर 20 प्रतिशत की बेसिक पेंशन की बढ़ोतरी की जाए। मेडिकल भत्ता 3 हजार रुपये मासिक व सरकारी अस्पतालों में रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करके इलाज करना सुनिश्चित किया जाए। उनहोंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को एसी वोल्वो व निजी बसों, रेल व हवाई जहाज में रियायती दर पर सुविधा मिले। कोरोना काल में 18 माह का रोका गया महंगाई भत्ते का एरियर जारी किया जाए व पेंशन को आयकर मुक्त किया जाए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इन मांगों को लागू करवाने के लिए 15 फरवरी तक सदस्यता अभियान चलाकर लंबित मांगों के लिए पेंशनर्ज को जागरूक किया जाए। 15 व 16 फरवरी को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, कुरूक्षेत्र में महापड़ाव कार्यक्रम में फतेहाबाद के रिटायर्ड कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे व अगले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। नगरपालिका व बिजली कर्मचारियों के आंदोलन का भी संघ द्वारा समर्थन किया गया। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स. मनमोहन सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं की आकस्मिक मौत, जयपुर अग्निकांड में मारे गए लोगों, सरदारेवाला नहर में गाड़ी गिरने से मारे गए लोगों व पूर्व मंत्री कृपाराम पूनियां, नगरपालिका कर्मचारी नंदकिशोर, अहलीसदर में सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी रमेश कुमार कम्बोज के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर डॉ. पृथ्वी सिह बाना, डॉ. रामेश्वर दास, रामकिशन तंवर, गोपाल मेहता, जयपाल सिंह, हरिन्द्र सिंह, ओमप्रकाश चढा, हंसराज पटवारी, डॉ. आरबी यादव, बलवंत सिंह, बलबीर सिंह निरीक्षक, सुभाष सैनी जेई सहित काफी संख्या में सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे।