Pal Pal India

सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन ने लिया भाजपा के विरोध का फैसला

 
  सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन ने लिया भाजपा के विरोध का फैसला
फतेहाबाद, 1 अक्टूबर सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन जिला फतेहाबाद की मासिक बैठक मंगलवार को शहरी बस स्टैण्ड प्रांगण में हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला प्रधान मुंशीराम कम्बोज ने की व संचालन जिला सचिव सुभाष चन्द्र चौहान ने किया।
बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर लगातार की गई अनदेखी पर रोष जताया और निर्णय लिया कि विधानसभा चुनावों में रिटायर्ड कर्मचारी वोट की चोट से भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान मुंशीराम कम्बोज ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर कई बार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर चुका है। सरकार के मंत्रियों और विधायकों को ज्ञापन सौंपे गए लेकिन भाजपा सरकार ने आज तक रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया।
रिटायर्ड कर्मचारी बढ़ती आयु के हिसाब से पेंशन में बढ़ोतरी, कैशलेस मेडिकल सुविधा देने, चिकित्सा भत्ता 3 हजार रुपये मासिक करने, पुरानी पेंशन प्रणाली बहाल करने, पेंशनर्ज को रियायती दर पर यात्रा सुविधा देने, फैमिली पेंशनर्ज को एलटीसी सुविधा देने व 18 महीने का डीए एरियर शीघ्र जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन भाजपा ने रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। ऐसे में रिटायर्ड कर्मचारियों ने एकजुट होकर भाजपा का विरोध करने का फैसला लिया है।