Pal Pal India

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर शहरवासियों ने किया नमन

 
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर शहरवासियों ने किया नमन

पल-पल न्यूज:डबवाली, 30 जनवरी। वैश्य शिरोमणि एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर स्थानीय गांधी चौंक में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला के सानिध्य में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के महामंत्री शशिकांत शर्मा ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी अहिंसा और सत्य के पुजारी थे। आज तक वह देश के पहले ऐसे महान् व्यक्ति हुए हैं जिन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि के साथ सम्मानित किया गया और भारतीय करंसी पर आज तक उनका चित्र प्रकाशित हो रहा है। हमें उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए राष्ट्र और समाज कल्याण के लिए कार्य करने चाहिए। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि संस्था के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर सभी कार्यालयों में संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर एवं शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह के चित्र लगाए गए हैं, जो कि पंजाब सरकार द्वारा किया गया एक प्रशंसनीय कार्य है, लेकिन वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र हटा देना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पंजाब एक ऐसा राज्य है जिसके किसी सरकारी कार्यालय में महात्मा गांधी का चित्र दिखाई नहीं देता। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग करते हुए कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में महात्मा गांधी के चित्र फिर से लगवाए जाएं। श्रद्धाजंलि सभा में स्थानीय शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल, इनेलो (शहरी) अध्यक्ष संदीप गर्ग भीटीवाला, श्री गौशाला प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोवर्धन दास गोयल, श्री अरोड़वंश सभा के पूर्व अध्यक्ष ओपी सचदेवा, एपेक्स क्लब के अध्यक्ष रिटायर्ड एजीएम सुभाष मेहता, श्री अग्रवाल सभा के प्रतिनिधि सुरेश जिंदल, अखिल भारतीय अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के अध्यक्ष रिटायर्ड एजीएम परमजीत कोचर, प्रवीण मोंगा, हैप्पी मोंगा, नवल किशोर बेरी, पवन भीटीवाला, वेद भारती, रिटायर्ड एसडीओ शिक्षा विभाग सुरजीत सिंह, आर्य समाज के अध्यक्ष एसके आर्य, युवा रक्तदान सोसायटी के अध्यक्ष हरदेव गोरखी, रेलवे उपभोक्ता सलाहकार कमेटी के सदस्य सुरेश मित्तल सहित सभी ने चौंक में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभा का समापन राष्ट्रीय गान और उद्घोष के साथ किया गया। समापन उपरांत संदीप गर्ग भीटीवाला द्वारा सभी के सम्मान में अपने प्रतिष्ठान पर जलपान का आयोजन किया गया।