Pal Pal India

किराए के मकान में हो रहा था धर्म परिवर्तन, हिन्दू संगठनों ने किया हस्तक्षेप

 
 किराए के मकान में हो रहा था धर्म परिवर्तन, हिन्दू संगठनों ने किया हस्तक्षेप
झज्जर, 7 जुलाई  बजरंग दल, अन्य सामाजिक संगठनों, पुलिस प्रशासन और सांखोल गांव के जागरूक लोगों की वजह से सेंकड़ों लोगों का धर्म परिवर्तन होने से बच गया। यह खेल कबीर बस्ती गंदे नाले वाली रोड पर एक किराए के मकान में शासन प्रशासन की अनुमति के बिना ही चलाया जा रहा था।
बजरंग दल के रोहतक विभाग संयोजक बहादुरगढ़ निवासी नीरज वत्स रविवार को सांखोल गांव के पास एचएसआईआईडीसी के पार्क में पौधारोपण समारोह में भाग लेने गए थे। यहां से लौटते समय उन्हें कबीर बस्ती गंदे नाले वाले रोड के साथ एक मकान में ईसाई मिशनरी कथित प्रार्थना सभा चला रहे हैं। यह जानकारी मिलते ही वह अपने सहयोगियों और सांखोल गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ उस स्थान पर पहुंचे। सभा का दृश्य देख उन्होंने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस प्रशासन को सूचना दी। इसी बीच हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले कई अन्य लोग आ गए। पुलिस ने स्थिति को काबू करते हुए प्रार्थना सभा को बंद करवाया और लोगों को वहां से जाने के लिए कहा।
इस कथित प्रार्थना सभा के कुछ आयोजक भाग निकले। जो बचे उन्हें पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ की, उनके पास प्रसाशन का कोई अनुमति पत्र नहीं था। इस सभा मे 100 से अधिक लोग थे। इनमें 80% से अधिक महिलाएं थी। नीरज ने बताया कि सभी को लालच देकर और अंध विश्वास की बातें सुनाकर उलझाने की कोशिश की जा रही थी। आश्चर्य की बात ये थी कि इनमें 20-30 % महिलाएं व बच्चे बीमार थे। उन्हें यीशु मसीह की कथित कृपा से इलाज करने के नाम पर बुलाया गया था।
सभा में मौजूद महिलाओं व अन्य लोगों को मनगढ़ंत कहानियाँ सुनाई जा रहा थी। बेटे की बीमारी, बेटी की शादी, बहु को बच्चा, बेटे की नौकरी, पति के घुटनों के दर्द, पड़ोस का टोना टोटका, सिर का दर्द, बदन की खाज खुजली आदि समस्याओं से छुटकारा यीशु मसीह की कृपा से तुरंत हो जाने का दावा किया जा रहा था। बड़े ही मार्मिक ढंग से चर्चा करते हुए लोगों के दिमाग में यह बैठाने की कोशिश की जा रही थी कि दुनिया। मेंयीशु मसीह ही सब कुछ हैं।नीरज वत्स ने कहा, बड़ी बात यह है कि इस तरह की सभाओं के शिकार वे लोग हो रहे हैं जो विकास की मुख्य धारा से बाहर और अभाव में जी रहे हैं। उनकी मजबूरी का फायदा उठा कर ये मिशनरी ये लोग ऐसा कार्य करते हैं।