रैडक्रास प्राथमिक सहायता प्रवक्ताओं के माध्यम से आमजन को समाज सेवा के लिए कर रहा जागरूकः- सृष्टि गुप्ता
दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को सही प्राथमिक सहायता उपलब्ध करवाना शिविर का उददेश्यः- संजीव धीमान, शिविर निदेशक।

शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सृष्टि गुप्ता, आई.पी.एस., पुलिस उपायुक्त, पंचकूला ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हरियाणा रैडक्रास व सैंट जाॅन द्वारा जिला सैंट जाॅन शाखाओं के माध्यम से आमजन को प्राथमिक सहायता,सडक सुरक्षा व गृह परिचर्या के बारे में जागरूक करके कई जिंदगियों को बचाया जा रहा है रैड क्रास व सैंट जाॅन के स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वयंसेवक जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रक्तदान के लिए हर समय तैयार रहते है। उन्होंने युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि वे समाज सेवा के क्षेत्र में जुडकर देश को एक नई दिशा दे सकते हैं। मुख्य अतिथि ने हरियाणा रैड क्रास द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि रैड क्रास दिन-प्रतिदिन नये नये आयाम स्थापित कर रहा है, इसके लिये रैड क्रास से जुड़े सभी पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण, प्रवक्ता व स्वयंसेवक बधाई के पात्र है।
शिविर में प्रवक्ताओं द्वारा सी.पी.आर., गले में कुछ फंस जाना व हड्डी टूट के दौरान दी जाने वाली प्राथमिक सहायता का डेमो करके भी दिखाया गया, आपरेशन सिंदूर के दौरान हरियाणा के विभिन्न जिलों में रैड क्रास की टीम सदस्यों ने बड़ी बखूबी के साथ आपदा की तैयारी में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
शिविर निदेशक संजीव धीमान ने बताया कि वाईस चेयरमैन अंकुश मिगलानी एवं राज्य महासचिव महेश जोशी,भारतीय रैडक्रास सोसाईटी एंव सैंट जाॅन एम्बुलैंस (इंडिया), हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ के दिशा-निर्देशन में हरियाणा प्रदेश में लगभग 450 से अधिक प्रवक्ता है, जोकि पूरे प्रदेश स्कूल, कालेजों, विश्वविद्यालयों एवं उधोगों में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। पिछले वर्ष 2024-25 के दौरान हरियाणा प्रदेश में लगभग 750 स्कूलों में 1,59,499 प्रतिभागियों को तथा ड्राईविंग लाईसेंस हेतु 3,62,086 व्यक्तियों को, उधोगों व ड्राईवर-कंडटर हेतु व्यवसायिक क्षेत्र में कार्यरत 35,523 कर्मचारियों/प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता, आपदा प्रबधंन व गृह परिचर्या के बारे जागरूक किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिक से प्रवक्ताओं को नई-नई तकनीकों के माध्यम से अगवत करवाकर ओर अधिक सक्षम व सुदृढ़ बनाना है। मंच का संचालन राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर अंजू शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के समापन के बाद जिला प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त, महेश मलिक, अंजू कश्यप, संजय कुमार, ईशान कौशिक, हरमेश चन्द, दलबीर सिंह, जतिन शर्मा, नीतू सिंह, विनोद कुमारी सहित सभी प्रवक्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर अनूप अवस्थी, डॉ. मृणालिनी कल्ला, प्रचार अधिकारी विजय कुमार, राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक रमेश चौधरी, संयुक्त शिविर निदेशक अनिल धीमान, सहायक चंद्र मोहन, संजीव शर्मा, रंजीत कुमार, कुसुम लता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

