Pal Pal India

फर्जी हस्ताक्षर लोन मामले में बैंक से रिकॉर्ड तलब

 
फर्जी हस्ताक्षर लोन मामले में बैंक से रिकॉर्ड तलब

पल पल न्यूज: सिरसा,14 मार्च। आमजन की समस्याओं का समाधान करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। लोगों को यह नौबत ही न आए कि उन्हें अपनी शिकायतों को समिति में रखना पड़े। इसलिए अधिकारी अपने स्तर पर ही आमजन की शिकायतों के समाधान का प्रयास करें। यह बात कृषि जय प्रकाश दलाल ने मंगलवार को जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में शिकायतों की सुनवाई के दौरान कही। पंचायत भवन में आयोजित बैठक में 15 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, शेष 3 शिकायतों को लंबित रखते हुए अधिकारियों को समाधान के दिशा-निर्देश दिए। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पुलिस को निर्देश दिए कि फर्जी हस्ताक्षर कर लोन लेने के मामले में बैंक से रिकॉर्ड तलब किया जाए। यदि कोई भी बैंक अधिकारी या कर्मचारी जो भी दोषी पाया जाता है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। गांव बकरियांवाली निवासी कविता रानी ने शिकायत रखी थी कि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से लोन लिया गया। शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस द्वारा बैंक से हस्ताक्षर मिलान के लिए रिकॉर्ड मांगा गया, जोकि बैंक ने अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया। इस पर सुनवाई करते हुए कृषि मंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि बैंक से रिकॉर्ड तलब किया जाए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। कृषि मंत्री ने देरी से इंतकाल दर्ज किए जाने बारे एक शिकायत की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी इंतकाल राइट टू सर्विस एक्ट के तहत दर्ज किए जाएं। उन्होंने रानियां इंतकाल मामले में संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया कि देरी से इंतकाल दर्ज करने में जिस भी कर्मचारी की लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

पानी की जाए टेस्टिंग, मनरेगा मामले की एसडीएम करेगा जांच :

गांव बाजेकां निवासी कृष्ण लाल की शिकायत थी कि उन्हें मनरेगा में काम किया, लेकिन मेरी हाजिरी नहीं लगाई गई और मुझे पैसे नहीं दिए गए। इस पर सुनवाई करते हुए मंत्री ने निर्देश दिए कि एसडीएम इस मामले की जांच करेंगे और अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार पूष्पेंद्र सिंह निवासी धमोड़ा थेड़ी की शिकायत थी कि जोहड़ की जमीन पर बोर किया गया है। कृषि मंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि पानी की टेस्टिंग कर रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए। बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, एडीसी डा. आनंद कुमार शर्मा, प्रशिक्षणाधीन आईएएस यश जालुका, एसडीएम राजेंद्र कुमार, एसडीएम कालांवाली मुकुंद, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, सिटीएम अजय सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, सदस्य  रोहताश जांगड़ा, बलवान जांगड़ा, देव कुमार शर्मा, विरेंद्र तिन्ना, कंवल सिंह चहल, बिमला सिंवर सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे।