Pal Pal India

सीलिंग के दौरान ताबड़तोड़ चालान और चेकिंग, लोगों में हैरानी

पुलिस ने 4 घंटे सील रखी अंतर्राज्यीय सीमाएं
 
सीलिंग के दौरान ताबड़तोड़ चालान और चेकिंग, लोगों में हैरानी

पल पल न्यूज: सिरसा, 13 मार्च। हिसार मंडल के एडीजी पुलिस श्रीकांत जाधव का जलवा आज पूरी रेंज में दिखाई दिया है। पूरा पुलिस महकमा एकदम एक्टिवेट नजर आया और जिलेभर में ताबड़तोड़ चालान व चेकिंग ड्राइव चलाई जिससे लोग भी दंग रह गए। समस्त हिसार रेंज में किए गए सीलिंग प्लान के तहत आज जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के नेतृत्व में सीलिंग प्लान अभियान चलाकर गैरकानूनी धंधा करने वालों व नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने शहर सिरसा, सिविल लाइन व सदर थाना सहित अनेक थाना क्षेत्रों में जाकर जहां इस अभियान का नेतृत्व किया वहीं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को चैक कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सीलिंग प्लान के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि पूरे जिला में आज कुल 102 स्थानों पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे तक करीब 4 घंटे चले इस अभियान के दौरान मादक पदार्थ तस्करों, संपत्ति विरुद्ध अपराधियों, अवैध असलधारकों और विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ों के खिलाफ चलाए अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए हैं।पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत आज जहां जिला के अंदर अपराध व अपराधियों और गैरकानूनी धंधा करने के वालों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया है, वहीं साथ लगती पंजाब और राजस्थान सीमा पर नियमित नाकों के अलावा संदिग्ध मार्गों पर भी नाकाबंदी कर बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया गया था। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।