Pal Pal India

रणजीत चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दिया:हरियाणा में बिजली-जेल मंत्रालय देख रहे थे; BJP हिसार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी

 
रणजीत चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दिया:हरियाणा में बिजली-जेल मंत्रालय देख रहे थे; BJP हिसार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी
 चंडीगढ 26 मार्च रणजीत चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दिया:हरियाणा में बिजली-जेल मंत्रालय देख रहे थे; BJP हिसार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी

हरियाणा के रानियां से निर्दलीय विधायक और नायब सैनी सरकार में ऊर्जा और जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने मंगलवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा विधानसभा कार्यालय भेजा है। हालांकि, अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।

रणजीत चौटाला ने रविवार (24 मार्च) रात ही सिरसा में भाजपा जॉइन की थी। इसके कुछ ही देर बाद उन्हें भाजपा हाईकमान ने हिसार लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस्तीफे का अध्ययन कर आगामी निर्णय होगा। रणजीत चौटाला अपना इस्तीफा देने स्वंय नहीं आए, बल्कि उन्होंने किसी के हाथ त्याग पत्र भेजा है।
मनोहर कैबिनेट में भी मंत्री रह चुके
रणजीत चौटाला मनोहर लाल खट्‌टर के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में भी कैबिनेट मंत्री थे। 12 मार्च को नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके साथ रणजीत चौटाला ने दोबारा कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। हाल ही में विभागों के बंटवारे के दौरान रणजीत को उर्जा और जेल मंत्रालय अलॉट हुआ था।