Pal Pal India

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने किया ध्वजारोहण​​​​​​​

 
  जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने किया ध्वजारोहण​​​​​​​
सिरसा, 15 अगस्त।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने स्थानीय  शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, उपायुक्त शांतनु शर्मा व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक तथा स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार के लिए 5 लाख रुपये तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतनवृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय लिया गया है। 
उन्होंने कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। पेरिस ओलम्पिक में भी हमारे खिलाडियों ने सबसे अधिक पदक जीते हैं, इन पदक विजेता खिलाड़ियों को मैं अपनी और से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहा कि 'सुशासन से सेवाÓ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 'सबका साथ-सबका विकासÓ और 'हरियाणा एक-हरियाणवी एकÓ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए 'प्रधानमंत्री आवास योजनाÓ के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधाएं देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए 'मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजनाÓ शुरू की गई है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गौ-पालक किसानों को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है और सरकार ने किसानों का आबियाना माफ कर दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में उड्डयन को विकसित करने के लिए हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा तैयार किया गया है। इस पर जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसके अलावा हिसार को मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह हरियाणा का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में 20 साल से अधिक समय से किराये या लीज अथवा लाइसेंस फीस पर चल रही पालिकाओं की दुकानों व मकानों की मलकीयत उन पर काबिज व्यक्तियों को देने की व्यवस्था की है। पिछले लगभग 10 वर्षों में प्रदेश में 1000 से अधिक बड़े व मध्यम तथा लगभग 2 लाख सूक्ष्म और लघु उद्यम स्थापित हुए, जिनमें लगभग 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ और 20 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। 
उन्होंने कहा कि हमने युवाओं की योग्यता को पूरा मान-सम्मान दिया है। अब तक 1 लाख 44 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, अंत्योदय के जीवन को सुगम करना सरकार का लक्ष्य है। उज्जवला योजना के तहत करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। इससे अधिक की राशि हर माह लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से वापस दी जाएगी। 
उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ौतरी की है। ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मियों एवं चौकीदारों का मानदेय भी बढ़ाया गया है। हमने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत राशन डिपो महिलाओं को देने का निर्णय लिया गया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केंद्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं के 58 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कालेज स्थापित किया है। प्रदेश में सैंकड़ों नए कॉलेज खोले गए हैं, इनमें आधे से अधिक लड़कियों के हैं। शहरों की सब संपत्तियों की भी प्रापर्टी आई.डी. बना कर सम्पत्तियों की खरीद-बेच में होने वाली धोखाधड़ी को समाप्त किया गया है। साथ ही सम्पत्ति के लिए 'नो डयूज सर्टिफिकेट' को भी आनलाइन कर दिया गया है।  मुख्यअतिथि ने कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन करने पर लेखाकार मक्खन सिंह की सराहना की। कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यार्थियों व नागरिकों को पौधे वितरित किए गए।

छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व शानदार परेड से सबका मन मोहा :
कार्यक्रम में एनसीसी, गर्ल्स गाइड, स्काउट, परेड व बैंड आकर्षण का केंद्र रहे। परेड में माता गुजरी ओपन रेंजर टीम गर्ल्स गाइड की टीम प्रथम, राजकीय नेशनल महाविद्यालय की एनसीसी की टीम द्वितीय तथा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की एनसीसी की टीम तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। हेलन केलर दृष्टिï बाधित स्कूल के बच्चों ने ग्रुप सांग 'तन समर्पित-मन समर्पितÓ, प्रयास एवं श्रवण वाणी दिव्यांग केंद्र के बच्चों ने एक्शन सांग 'वंदे मात्रमÓ, सैंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य 'मैं रहूं या ना रहूंÓ,  विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने हरियाणवी डांस 'कोई बैठी मंढेरी उपरÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने गिद्धा 'बचपन वरगी मौजÓ, द सिरसा स्कूल सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा 'पीर मनावण चलियांÓ व श्री राम न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने राष्टï्रीय गान की प्रस्तुति दी। सांस्कृति कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की टीम प्रथम, विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की टीम द्वितीय तथा सैंट जेवियर वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की टीम तृतीय स्थान पर रही।

 इस अवसर पर महिला पुलिस बल, हरियाणा पुलिस बल, गृह रक्षी बल, माता गुजरी ओपन रेंजर टीम की गर्ल्स गाइड (न्याय सबके लिए), राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की स्काउट की टुकड़ी (प्रजातंत्र के प्रहरी) व राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खेरपुर की स्काउट की टुकड़ी (नैशनल ग्रीन कोर्पस), भारत सैनिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के स्काऊट, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय नैशनल महाविद्यालय की एनसीसी की टूकड़ी व महाराजा अग्रसैन स्कूल के बैंड ने मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम में विभिन्न 10 स्कूलों के बच्चों ने पीटी शो तथा डंबल व लेजियम का आकर्षक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में परेड के ओवर आल इंचार्ज सुखदेव सिंह ढिल्लो रहे।

सराहनीय कार्यों के लिए इन अधिकारियों / कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
राज्य सभा सांसद सुभाष बराला ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया। साथ ही मुख्यअतिथि ने कार्यक्रम में विभिन्न उत्कृष्टï कार्यों के लिए सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें शिक्षा विभाग की प्रवक्ता डा. प्रियंका जोशी, पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सक डा. मदन पाल, खिलाड़ी सनवी, पुलिस विभाग से पीएसआई सतपाल व उप निरीक्षक दर्शना रानी, एचएसएनसीबी यूनिट से एसआई तरसेम, आरकेजे स्कूल के सहायक निर्देशक कुमारी पूनम, सफाई दरोगा राजेंद्र कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर पुनित चावला, पीजीटी नरेश ग्रोवर, लिपिक विमल कुमार, जुनियर प्रोग्रामर जगदीश कुमार, सिविल सर्जन कार्यालय से सीएचओ अंजु कुमारी, बिजली विभाग से एलएम सुभाष चंद्र, राजस्व विभाग से कानूनगो धर्म सिंह व उपायुक्त कार्यालय से लिफ्ट ऑपरेटर उमेद कुमार शामिल हैं।

 ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर, जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बेनीवाल, एसडीएम राजेंद्र कुमार, सीटीएम पारस, जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान चंद, जिलाध्यक्ष भाजपा शीशपाल कंबोज, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, युवा भाजपा नेता नीतिश महेंद्रु, मक्खन सिंह ख्योवाली, प्रमोद कंबोज, तरसेम सामा, भूपेंद्र खट्टïर, कपिल सोनी, अमित सोनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।