Pal Pal India

राजौंद का कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 एंटीकरप्शन ब्यूरो अंबाला की टीम ने की कार्रवाई
 
  राजौंद का कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
 इंतकाल करने की एवज में मांगे थे 14 हजार रुपए
कैथल, 14 जून। एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की टीम ने शुक्रवार शाम को उप तहसील राजौंद के कानूनगो को 14 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कानूनगो के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी है। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्सईएन गौरव कंसल रहे।
गांव रोहेड़ा निवासी सुमित जागलान की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई की है। रोहेड़ा एडवोकेट सुमित जागलान ने बताया कि गांव नरवल में उनकी जमीन है। उसकी जमीन के बंटवारे का केस अदालत में चल रहा था। अदालत से परमिशन मिल गई थी। जिसके बाद तहसील में इंतकाल के लिए दाखिल वारंट करना था। इस काम के लिए कानूनगो रणधीर सिंह ने 27 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।, लेकिन दोनों में बाद में 14 हजार रुपये में सौदा तय हो गया था। दो महीने तक कानूनगो उसके चक्कर कटवाता रहा। अंत में उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी। शुक्रवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे उसने सुमित को फोन करके कार्यालय बुलाया। सुमित ने कानूनगो को रणधीर को 14 हजार रुपये थमा दिए। जैसे ही वह नोट गिनने लगा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसेदबोच लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि कानूनगो रणधीर को पाउडर लगे 14 हजार रुपये के 500-500 रुपये के नोटों के साथ पकड़ा गया है। उसके हाथ धुलवाने पर पानी लाल हो गया।