Pal Pal India

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सिरसा के लोहगढ़ में इंदिरा गांधी नहर का किया निरीक्षण

 
  राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सिरसा के लोहगढ़ में इंदिरा गांधी नहर का किया निरीक्षण
सिरसा, 8 अप्रैल । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को सिरसा जिला के लोहगढ़ स्थित इंदिरा गांधी नहर का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जल संचय क्षमता बढ़ाने और पानी के अधिक सदुपयोग को लेकर तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज इंदिरा गांधी नहर का निरीक्षण करने हरियाणा के लोहागढ़ पहुंचे। इस दौरान राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और राजस्थान सिंचाई विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शर्मा
ने यहां अधिकारियों के साथ लोहगढ़ हैड की वर्तमान स्थिति, जल संचयन क्षमता सहित हैड के संरचनात्मक पहलुओं की विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने यहां मानचित्र के जरिए सिंचित किए जा रहे क्षेत्र के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की है।
मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित लोगों से बातचीत भी की।
इस मौके पर डबवाली क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि राजकनाल में पीछे से आने वाले फैक्टरियों के गंदे पानी को रोका जाएं। साथ ही उन्होंने लोहगढ़ हैड और अलग-अलग गांवों में नौ पुल की मरम्मत करवाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। लोहगढ़ गांव में पहुंचने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री शर्मा का स्वागत किया गया