राजा वडि़ंग के तूफानी प्रचार से गोकुल की लहर बनी सुनामी
जनसभाओं में उमड़ा भारी जनसैलाब, सिरसा ने रिकार्ड मतों से जीताने का किया वायदा
Oct 1, 2024, 14:34 IST
सिरसा 1 अक्टूबरकांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया के समर्थन में प्रचार करने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष एवं लुधियाना से सांसद अमरिन्द्र सिंह राजा वडि़ंग बीते दिवस सिरसा पहुंचे। राजा वडि़ंग ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर गोकुल सेतिया के लिए मतदान की अपील की। हर जनसभा में उन्हें सुनने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा। चाहे शहर की अनाज मंडी हो या डिंग की अनाज मंडी, शहर का रानियां रोड हो या बरनाला रोड, खैरपुर हो या बेगू रोड हर जगह जनसैलाब ठाठें मारता नजर आया। लोगों ने स्वे‘छा से कार्यक्रमों में पहुंच कर गोकुल सेतिया की जीत को एकतरफा बना दिया है। लोगों का हुजूम देखकर सांसद राजा वडि़ंग व गोकुल सेतिया गदगद हो गए। इस अवसर पर गोकुल सेतिया ने समर्थकों के भारी हुजूम को संबोधित करते हुए कहा कि सिरसावासियों का बहुत बड़ा कर्ज उनके सर पर है। जो विश्वास, स्नेह और समर्थन आपने दिया है उसका आभार जताने के लिए उनके पास शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक परिवार की तरह संपूर्ण सिरसा ने मुझे ताकत प्रदान की है उसी प्रकार विधानसभा में आपके हकों के लिए लड़ाई लड़ूंगा। गोकुल ने कहा कि आप के इस असीम और अतुल्य समर्थन के लिए मैं आपको सलाम करता हूं। जनसभाओं के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद राजा वडि़ंग ने कहा कि जनता की इतनी बड़ी उपस्थिति ने आज ये तय कर दिया है कि गोकुल की जीत सुनिश्चित है अब अगले पांच दिनों में इस जीत के मार्जिन को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि वे जहां भी जा रहे हैं गोकुल के समर्थन में सिरसा की जनता का अथाह प्रेम दिखाई देता है। राजा वडि़ंग ने कहा कि युवाओं में तो जोश है ही लेकिन बुजुर्ग भी जब हाथ उठाकर तालियां बजाते हैं तो माहौल में परिपूर्णता आ जाती है।
चुनाव में 20 करोड़ लगाते हैं, फिर 2000 करोड़ कमाते हैं
सांसद ने कहा कि हरियाणा और पंजाब दोनों छोटे-बड़े भाई हैं, जिसकी बानगी आपने किसान आंदोलन के समय देखी थी। हमारा भाईचारा, हमारी रिश्तेदारियां दोनों प्रदेशों को और
भी नजदीक कर देती हैं। उन्होंने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आप चाहते हो कि ये पूंजीपति और उद्योगपति देश पर राज करें? ये पूंजीपति बने कहां से? ये नोटों के ट्रक कहां से भर कर लाते हैं? चुनाव में कहीं लाख देते हैं कहीं दो लाख देते हैं, फिर पांच साल ये कहां गायब हो जाते हैं? ये इनका कारोबार है, ये 20 करोड़ रुपए लगाते हैं और 2000 करोड़ के काम लेते हैं। हम इसके खिलाफ हैं। हम नीचे से उठ कर ऊपर आएं हैं। हमारे दादा-परदादा तो सरपंच भी नहीं थे और हमने बादलों से लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि वे 4 बार लगातार जीते हैं, हमने कांग्रेस पार्टी के लिए दरियां बिछाई हैं, आपके पांव छूकर यहां तक पहुंचा हूं। गोकुल भी बिलकुल मेरी तरह जूझारू है। उन्होंने गोकुल को सिरसा का राजा वडि़ंग-2 बताया। सांसद राजा वडि़ंग ने लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि अभी ताजा-ताजा ही अंबानी के लडक़े की आलीशान शादी हुई। इस शादी में पूरी दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी,नेता, गाने वाले, नाचने वाले शरीक हुए। उन्होंने कहा कि अंबानी के बेटे के कुत्ते भी 5-5 करोड़ की गाड़ी में आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सिरसा वालों को गुस्सा आता है, कोई किसान का बेटा है, गरीब का बेटा है, छोटे दुकानदार का बेटा है।
आपका ईमान खरीदना चाहता है कांडा
वडि़ंग ने कहा कि गोपाल कांडा आपका ईमान खरीदना चाहता है। ऐसे लोगों को आपने वोट की चोट से करारा जवाब देना हैं और गोकुल सेतिया को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजना है। उन्होंने कहा कि ये गोवा वाला गोपाल कांडा 5 साल सिरसावालों की शक्ल नहीं देखता। उनके दुख-तकलीफों में आंसू नहीं पोंछता वो 5 साल बाद सिरसा आकर ये सोचता है कि पैसे के दम पर वोट खरीदकर वो विधायक बन जाएगा। लेकिन इस बाद सिरसा की जनता ने कुछ और ही सोच रखा है। गोपाल कांडा को समझ भी नहीं आएगी कि उसकी जमीन खिसक गई है। इस बार सिरसा में घर पर कांडा का झंडा, दिल में कांग्रेस का पंजा होगा। उन्होंने कहा कि कांडा को इस वहम से बाहर मत निकलने देना वोसोच रहा होगा कि उसने 70 हजार वोट खरीद लिए हैं पर जब परिणाम आएगा तो पता लगेगा कि 50000 वोट से हार गया है।
अभय चौटाला ने किसानों के साथ धोखा किया
सांसद वडि़ंग ने इनेलो समर्थकों को साधते हुए कहा कि पिछले चुनाव में गोकुल को इनेलो के समर्पित वोटरों का साथ मिला था इसके लिए उनका आभार है। उन्होंने कहा कि इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने लोगों से ये वादा किया था कि वो कभी किसान विरोधियों का साथ नहीं देंगे लेकिन, अब उन्होंने गोपाल कांडा को अपना समर्थन देकर किसानों के साथ धोखा किया है। सांसद ने कहा कि जो कलंक गोपाल कांडा के सिर था आज वही कलंक अभय सिंह चौटाला के माथे पर लगा है। उन्होंने किसानों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि जब हरियाणा के बड़े भाई पंजाब को उसकी जरुरत पड़ी तो किसान आंदोलन में हरियाणा ने दूध पिलाकर, रोटियां खिलाकर पंजाब को तगड़ा किया जिस कारण ये आंदोलन कामयाब हो पाया। उन्होंने कहा विधानसभा में गोकुल सेतिया जैसा बब्बरशेर चाहिए। उन्होंने कहा कि इस युवा ने बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटवा दी है।
चुनाव में 20 करोड़ लगाते हैं, फिर 2000 करोड़ कमाते हैं
सांसद ने कहा कि हरियाणा और पंजाब दोनों छोटे-बड़े भाई हैं, जिसकी बानगी आपने किसान आंदोलन के समय देखी थी। हमारा भाईचारा, हमारी रिश्तेदारियां दोनों प्रदेशों को और
भी नजदीक कर देती हैं। उन्होंने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आप चाहते हो कि ये पूंजीपति और उद्योगपति देश पर राज करें? ये पूंजीपति बने कहां से? ये नोटों के ट्रक कहां से भर कर लाते हैं? चुनाव में कहीं लाख देते हैं कहीं दो लाख देते हैं, फिर पांच साल ये कहां गायब हो जाते हैं? ये इनका कारोबार है, ये 20 करोड़ रुपए लगाते हैं और 2000 करोड़ के काम लेते हैं। हम इसके खिलाफ हैं। हम नीचे से उठ कर ऊपर आएं हैं। हमारे दादा-परदादा तो सरपंच भी नहीं थे और हमने बादलों से लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि वे 4 बार लगातार जीते हैं, हमने कांग्रेस पार्टी के लिए दरियां बिछाई हैं, आपके पांव छूकर यहां तक पहुंचा हूं। गोकुल भी बिलकुल मेरी तरह जूझारू है। उन्होंने गोकुल को सिरसा का राजा वडि़ंग-2 बताया। सांसद राजा वडि़ंग ने लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि अभी ताजा-ताजा ही अंबानी के लडक़े की आलीशान शादी हुई। इस शादी में पूरी दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी,नेता, गाने वाले, नाचने वाले शरीक हुए। उन्होंने कहा कि अंबानी के बेटे के कुत्ते भी 5-5 करोड़ की गाड़ी में आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सिरसा वालों को गुस्सा आता है, कोई किसान का बेटा है, गरीब का बेटा है, छोटे दुकानदार का बेटा है।
आपका ईमान खरीदना चाहता है कांडा
वडि़ंग ने कहा कि गोपाल कांडा आपका ईमान खरीदना चाहता है। ऐसे लोगों को आपने वोट की चोट से करारा जवाब देना हैं और गोकुल सेतिया को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजना है। उन्होंने कहा कि ये गोवा वाला गोपाल कांडा 5 साल सिरसावालों की शक्ल नहीं देखता। उनके दुख-तकलीफों में आंसू नहीं पोंछता वो 5 साल बाद सिरसा आकर ये सोचता है कि पैसे के दम पर वोट खरीदकर वो विधायक बन जाएगा। लेकिन इस बाद सिरसा की जनता ने कुछ और ही सोच रखा है। गोपाल कांडा को समझ भी नहीं आएगी कि उसकी जमीन खिसक गई है। इस बार सिरसा में घर पर कांडा का झंडा, दिल में कांग्रेस का पंजा होगा। उन्होंने कहा कि कांडा को इस वहम से बाहर मत निकलने देना वोसोच रहा होगा कि उसने 70 हजार वोट खरीद लिए हैं पर जब परिणाम आएगा तो पता लगेगा कि 50000 वोट से हार गया है।
अभय चौटाला ने किसानों के साथ धोखा किया
सांसद वडि़ंग ने इनेलो समर्थकों को साधते हुए कहा कि पिछले चुनाव में गोकुल को इनेलो के समर्पित वोटरों का साथ मिला था इसके लिए उनका आभार है। उन्होंने कहा कि इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने लोगों से ये वादा किया था कि वो कभी किसान विरोधियों का साथ नहीं देंगे लेकिन, अब उन्होंने गोपाल कांडा को अपना समर्थन देकर किसानों के साथ धोखा किया है। सांसद ने कहा कि जो कलंक गोपाल कांडा के सिर था आज वही कलंक अभय सिंह चौटाला के माथे पर लगा है। उन्होंने किसानों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि जब हरियाणा के बड़े भाई पंजाब को उसकी जरुरत पड़ी तो किसान आंदोलन में हरियाणा ने दूध पिलाकर, रोटियां खिलाकर पंजाब को तगड़ा किया जिस कारण ये आंदोलन कामयाब हो पाया। उन्होंने कहा विधानसभा में गोकुल सेतिया जैसा बब्बरशेर चाहिए। उन्होंने कहा कि इस युवा ने बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटवा दी है।