Pal Pal India

फतेहाबाद में जनस्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई पानी के 17 अवैध कनेक्शन काटे, 22 काे नाेटिस

 
  फतेहाबाद में जनस्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई पानी के 17 अवैध कनेक्शन काटे, 22 काे नाेटिस
फतेहाबाद, 27 नवंबर  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बुधवार को फिर से एक बार अवैध कनैक्शन धारकों पर कार्रवाई करते हुए नजर आए। विभाग लगातार अवैध कनैक्शन धारकों पर कड़ी नजर रख रहा है। इस मामले की जानकारी देते हुए विभाग के उपमंडल अभियंता सतपाल रोज ने बताया कि अवैध कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बुधवार को विभाग ने एक टीम गठित करके अग्रवाल कालोनी, सुन्दर नगर, भट्टू रोड, शिव नगर, भगवान दास कालोनी, मिनी बाईपास सहित कई स्थानों पर अवैध कनैक्शन धारकों को नोटिस देकर 17 कनैक्शन काटे गए। इसके साथ 22 अवैध कनैक्शन धारकों को नोटिस दिए गए। उपमंडल अभियंता सतपाल रोज ने बताया कि निरंतर हमारे पास शिकायतें आ रही हैं कि अवैध कनैक्शनों के कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। नर्सरी, बाग, दूध डेरियां व निर्माणाधीन मकानों व होटलों में अत्यधिक मात्रा में पानी की बर्बादी होने के कारण आमजन तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इसको देखते हुए विभाग पिछले छह महीने से लगातार अवैध कनैक्शनों पर कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता पानी का कनेक्शन सीपीवीसी पाईप या डीआई पाइप से करें वो भी 15 एमएम की हो, न की काली पोलिथिन पाइप व अन्य हल्के स्तर की पाइप का प्रयोग ना करें। क्योंकि विभाग जब लीकेज को ठीक करता है तो ज्यादातर उपभोक्ताओं के कनेक्शन लिकेज मिलते हैं, जो कि हल्के स्तर की पाइप प्रयोग करने से होती है और पानी के कनेक्शन की लिकेज ठीक करना उपभोक्ता की जिम्मेदारी होती है व अच्छे स्तर की पाइप का प्रयोग करने से गंदे पानी की समस्या भी नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि पलम्बर विभाग की अनुमति के बिना कनैक्शन को मेन पाईपलाइन से ना जोड़े, अगर पलम्बर बिना मंजूरी के करता हुआ पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। पलम्बर अपना लाइसेंस को रजिस्ट्रेशन करवाकर ही कनैक्शन को जोड़ सकता है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा जिन्होंने कनेक्शन अवैध ले रखा है वह जल्द अपने कनेक्शनों को वैध करवा लें अन्यथा विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता बलविंदर सिंह, नीरज कुमार, रामकरण, तरुण मेहता, वीरेंद्र कुमार, लीला कृष्ण, विकास कुमार सहित कई कर्मचारी मौजद थे।