Pal Pal India

दो लाख परिवारों की सहायता के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान: सीएम

 
दो लाख परिवारों की सहायता के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान: सीएम

पल पल न्यूज: चंडीगढ, 9 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर समाज में संत महापुरूष हुए हैं, उनकी शिक्षाओं को जन- जन तक पहुंचाने के लिए संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना को लागू किया है इसके लिए 10 करोड़ रुपए से अधिक के बजट का भी प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री वीरवार को  यहां प्रदेशभर से आए अनुसूचित जाति समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सांसद  कृष्णलाल पंवार,   सुनीता दुग्गल उपस्थित रहे।

संतों की बनाई गई मर्यादाओं का समाज में होगा पालन

मुख्यमंत्री ने कहा कि संतों की शिक्षाएं बहुत ही प्रभावी और कारगर होती हैं। समाज में संतों की धारा का प्रचलन हो, इसके लिए संत कबीर दास, संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि सहित अनेक महापुरुषों के जन्म दिवस सरकारी तौर पर मनाए जा रहे है। इसमें हर वर्ग के महापुरुषों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में  धन्ना भगत की जयंती भी सरकारी तौर पर मनाई जाएगी।

युवा रोजगार लेने की बजाय रोजगारदाता बनें

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के लोगों को आर्थिक रूप से सम्पन्न करने के लिए आयपरक साधन अपनाने चाहिए। विशेषकर युवाओं को शिक्षा, कौशल और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए अनुसूचित जाति के युवाओं को भूमि खरीद पर 20 प्रतिशत रियायत प्रदान की जा रही है। इसलिए युवाओं को जॉब लेने की बजाय जॉब देने वाले बनना चाहिए।  उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिन परिवारों की आय 1.80 लाख रुपए से कम है। ऐसे युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत अब तक 36 हजार युवाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। लगभग 2 लाख ओर परिवारों की सहायता करने के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

दिव्यांगों के प्रमाण पत्र भी बनेंगे ऑनलाइन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीपी के माध्यम से हर परिवार तक पहुंचाने का कार्य किया है। इससे उस परिवार की आय, रोजगार, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य की पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है। उन्होंने कहा कि 60 साल की आयु होते ही पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन माध्यम से तुरंत प्रदान किए जा रहे है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत एक करोड़ 21 लाख लोगों को 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अनुसूचित समाज के मार्गदर्शक-डा. बनवारी लाल

हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का अंत्योदय की भावना से कार्य करना समाज के प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाता है। इस प्रकार वर्तमान में मुख्यमंत्री समाज के मार्गदर्शक के रूप में उभर रहे है। उन्होंने संत रविदास जयंती पर समाज के लिए अनेक घोषणाएं करके बेहतर संदेश देने का काम किया है। इसके अलावा चिकित्सकों के पीजी कोर्स में भी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पंगड़ी पहनाकर, शॉल,एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं अंत्योदय विभाग के निदेशक के एम पांडुरंग, राजनैतिक सलाहकार श्रीकृष्ण बेदी, राजनैतिक सचिव भारत भूषण भारती सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।