Pal Pal India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे

 
सिरसा पहुंचने पर बिजली मंत्री, पूर्व राज्यपाल, सांसद, एडीजीपी, डीसी और एसपी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया
 
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे
पहुंचने पर बिजली मंत्री,। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को एयरफोर्स स्टेशन सिरसा में पहुंचे और यहां करीब 5 मिनट तक रूके। इसके बाद पीएम राजस्थान के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भर गए। 
प्रधानमंत्री के एयरफोर्स स्टेशन सिरसा पर पहुंचने पर बिजली मंत्री, नवीं एवं नवीकरणीय ऊर्जा और जेल मंत्री रणजीत सिंह, उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, सांसद सुनीता दुग्गल, जिला प्रभारी अमरपाल राणा, जिला प्रभारी फतेहाबाद देव कुमार शर्मा, सीएम के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, एडीजीपी श्रीकांत जाधव, उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, प्रदेश सचिव भाजपा सुरेंद्र आर्य ने स्वागत किया। इस मौके पर डीसीपी सोनीपत गौरव कुमार, एसपी हिसार मोहित हांडा, एसपी जींद सुमित कुमार, एसपी डबवाली सुमेर सिंह, एसपी रेलवे पुलिस राजेश कालिया, एडीसी डॉ विवेक भारती सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि आज राजस्थान में पीएम मोदी की जनसभा है। जनसभा में भाग लेने के लिए पीएम दिल्ली से विशेष विमान से सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे। यहां कुछ देर ठहराव के बाद हेलिकॉप्टर से राजस्थान के लिए रवाना हो गए।
प्रशासन ने लगाई थी धारा 144
जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने 19 नवंबर को वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 व ड्रोन नियमावली 2021 के तहत आदेश जारी कर सिरसा नगर परिषद की निर्धारित सीमा में ड्रोन, ग्लाइडर, रिमोट कंट्रोल एयरक्राफ्ट, फ्लाइंग कैमरा, कवर्ड चोपर, हवाई कवरेज के लिए हेलीकैम, पतंग, गुब्बारे आदि उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया था। जिलाधीश द्वारा वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से नगर परिषद सिरसा क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में ड्रोन (यूएवी) की उड़ान प्रतिबंधित लगाया था।
उधर पुलिस की ओर से पीएम के आगमन को देखते हुए सिरसा के डबवाली रोड पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने सेक्टर में बांटकर एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा की गई थी। वाहनों की जांच की गई। डबवाली रोड पर हर चौक-चौराहे पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। 
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आ रहे सिरसा
इसके अलावा रविवार को ही सिरसा में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सिरसा आ रहे हैं। उनको लेकर भी कड़ी सुरक्षा रखी गई है। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशी लाल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं रविवार को ही राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी सिरसा में आए हैं।