दीक्षांत समारोह की तैयारियां संपन्न
Nov 19, 2024, 13:50 IST
पल पल न्यूज: सिरसा, 19 नवंबर। राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में 21 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां सम्पन्न कर ली गईं हैं। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य डा. संदीप गोयल की अध्यक्षता में आयोजित कॉलेज कौंसिल की बैठक में इन तैयारियों की समीक्षा की गई। दीक्षांत समारोह में ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल मुख्य अतिथि होंगे और इस समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डा. संदीप गोयल करेंगे। इस अवसर पर स्नातक स्तर के सत्र 2017-2020 व 2018-2021 एवं स्नातकोत्तर स्तर के सत्र 2017-2019, 2018-2020, 2019-2021 की परीक्षा में उत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। 21 नवंबर को प्रात: नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक पुस्तकालय में पंजीकरण करवाने के उपरान्त पंजीकृत विद्यार्थियों को साढ़े नौ बजे से साढ़े 10:30 बजे तक मल्टीपरपज हॉल में रिहर्सल करवाई जाएगी। गूगल फॉर्म द्वारा पंजीकरण करवा चुके विद्यार्थियों में से जिनकी डिग्री उपलब्ध है उनकी सूची 20 नवंबर को कॉलेज की साईट पर जारी कर दी जाएगी। प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने ऊपरवर्णित सभी सत्रों के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि वह 21 नवंबर को प्रात: नौ बजे महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाते हुए दीक्षांत समारोह के इन ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बनें। दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्रों के लिए सफेद कुर्ता पायजामा या सफेद पैंट शर्ट व छात्राओं के लिए सफेद सलवार कमीज या सफेद साड़ी ड्रैस कोड का निर्धारण किया गया है। विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को पोशाक के ऊपर धारण करने हेतु अलग अलग रंगों के पटके / रोब्स महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। समारोह को व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया है। उप-प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह को आयोजन समिति का संयोजक व डा. नवीन कुमार मक्कड़ एवं डा. हरविंदर सिंह को सह-संयोजक के तौर पर नामित्त किया गया है।